Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvAFG: धोनी फिर बने टीम इंडिया के कप्तान,696 दिन बाद संभाली कमान

INDvAFG: धोनी फिर बने टीम इंडिया के कप्तान,696 दिन बाद संभाली कमान

एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ एमएस धोनी टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. 

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
एम एस धोनी अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 
i
एम एस धोनी अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 
(फोटो: BCCI)

advertisement

एमएस धोनी के फैंस के लिए मंगलवार का दिन बड़ी खुशी लेकर आया. भारतीय क्रिकेट इतिहास के इस सबसे सफल कप्तान को फिर से टीम इंडिया की कमान मिल गई. धोनी एशिया कप 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे. इस मैच में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है इसलिए ही धोनी ने ये जिम्मेदारी संभाली है.

कप्तानी के तौर पर 200वां मैच

सबसे बड़ी बात ये कि कप्तान के तौर पर एम एस धोनी का ये 200वां मैच है. जब धोनी ने वनडे की कप्तानी छोड़ी थी तो वो उनका 199वां मैच था. किसी भी अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए 200 या उससे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले धोनी अब तीसरे कप्तान हैं. उनसे आगे सिर्फ रिकी पॉन्टिंग (230), स्टीफन फ्लेमिंग (218) हैं.

वनडे कप्तान के तौर पर धोनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी अपनी कप्तानी में जिताई. इसके अलावा साल 2008 में धोनी की कप्तानी में ही पहली बार कोई भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में ट्राईसीरीज जीत पाई थी. धोनी ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में भी भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था.

यह भी पढ़ें: India vs Afghanistan मैच की सभी live updates के लिए क्लिक कीजिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Sep 2018,04:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT