advertisement
ओलिंपिक पदक विजेता भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने ज्यूरिख डायमंड लीग (Diamon League Final) का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. नीरज चोपड़ा इस लीग में खिताब जीतने वाले पहले एथलिट बन गए हैं.
उन्होंने ज्यूरिख डायमंड लीग के फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर भाला फेंककर ट्रॉफी अपने नाम किया. इससे पहले उन्होंने साल 2017 और 2018 में भी इस टूर्नामेंट के फाइनल में क्वालीफाई किया था, लेकिन तब वह टॉप तीन में भी जगह नहीं बना पाए थे.
नीरज के लिए डायमंड लीग के फाइनल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उनका पहला प्रयास फाउल थ्रो था और वह अंकतालिका में सबसे नीचे थे. हालांकि, उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर दूर भाला फेंक कर पहला स्थान हासिल कर लिया.
इसके बाद नीरज ने अपने तीसरे प्रयास में 88.00 मीटर, चौथे प्रयास में 86.11 मीटर और पांचवें प्रयास में 87.00 मीटर दूर भाला फेंका.
इस टूर्नामेंट के नीरज के सबसे प्रतिद्वंद्वी चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, जर्मनी के जूलियन वेबर 83.73 मीटर थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
नीरज चोपड़ा ने यह ट्रॉफी जीतकर अपनी वापसी का एलान कर दिया है. विश्व चैंपियनशिप के बाद चोट के कारण वह बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए थे. उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मैडल जीतने का सबसे बड़ा दावेदार मन जा रहा था.
हालांकि, चोट के कारण एक महीने आराम करने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की है. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में एक के बाद एक कई उपलब्धियां हासिल की हैं. हाल ही में वह लुसाने में डाइमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने थे. अब ज्यूरिख डायमंड लीग का खिताब जीतकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)