ADVERTISEMENTREMOVE AD

Diamond League Final: नीरज चोपड़ा आज, इतिहास रचने को तैयार, कहां देखें मैच?

Neeraj Chopra ने हाल ही में 89.08 मीटर तक भाला फेंककर लुसाने डायमंड लीग का ख़िताब जीता था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) आज यानी 8 सितंबर को ज्यूरिख डायमंड लीग के फाइनल में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज की नजर फाइनल मैच जीतकर इतिहास रचने पर होगी.

नीरज फाइनल मुकाबले में पांच अन्य जेवलिन थ्रोअर के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे. उन्होंने हाल ही में चोट से वापसी करते हुए लुसाने में हुए डायमंड लीग खिताब जीतकर इतिहास रचा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चोट के बाद शानदार वापसी 

नीरज विश्व चैंपियनशिप के बाद चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स से अपना नाम वापस लेना पड़ा था. हालांकि, उन्होंने चोट के बाद शानदार वापसी करते हुए लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड मैडल जीता.

नीरज ने लुसाने में अपने पहले प्रयास में ही 89.08 मीटर तक भाला फेंककर खिताब जीत लिया था. वह लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने थे.

आसान नहीं होगी चुनौती

नीरज के लिए ज्यूरिख डायमंड कप का फाइनल जीतना आसान नहीं होगा. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती 2016 डायमंड लीग चैंपियन और टोक्यो ओलिंपिक 2020 के सिल्वर मैडल विजेता जैकब वाडलेज की होगी.

बता दें कि वाडलेज का सीजन बेस्ट थ्रो 90.88 मीटर है, जबकि नीरज का थ्रो 89.94 मीटर है।

डायमंड लीग 2022 का फाइनल कब और कहां खेला जाएगा?

डायमंड लीग 2022 का फाइनल गुरुवार 8 सितंबर को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख के लेत्ज़ीग्रंड में खेला जाएगा.

डायमंड लीग 2022 फाइनल में नीरज चोपड़ा की भाला फेंक प्रतियोगिता किस समय शुरू होगी?

डायमंड लीग 2022 फाइनल में नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11:50 बजे शुरू होगा.

डायमंड लीग 2022 का फाइनल मैच किस टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा?

डायमंड लीग 2022 का फाइनल मैच भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. वहीं, वूट ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×