advertisement
भारत का 16 साल का युवा शतरंज खिलाड़ी इस खेल के चार बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके खिलाड़ी को तगड़ी टक्कर दे रहा है. 5 जून को भारत के निहाल सरीन और नार्वे के मैग्नस कार्लसन के बीच एक मिनट चैस शूटआउट में तगड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस बुलेट गेम के बाद स्कोर रहा- कार्लसन-19, सरीन- 13.
सिर्फ एक हफ्ते पहले ही सरीन ने कार्लसन को ब्लिट्ज गेम में हरा दिया था. इस खेल में हर खिलाड़ी को अपना दांव चलने के लिए तीन मिनट का समय मिलता है.
बुलेट और ब्लिट्ज चैस अब खिलाड़ियों और फैंस के बीच मशहूर हो रहे हैं. इस कोरोना वायरस के संक्रमण के वक्त में जब सभी घरों में बैठे हैं, इस वजह से इन खेलों को काफी सारे लोग खेल रहे हैं. शतरंज का खेल खिलाने वाली बॉडी फेडरेशन इंटरनेशनल डेस चैस (FIDE) का अभी ऑनलाइन चैस को रेटिंग और दर्जा देना बाकी है.
सरीन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि-
ऑनलाइन खेल की खासियत ये है कि इसे खेलने में आपकी फिजिकल दूरी या फिर सीनियर-जूनियर कुछ नहीं देखा जाता. दिग्गज शतरंज खिलाड़ी प्रवीण थिप्से जो कि चैस स्कूल भी चलाते हैंं वो बताते हैं कि नए खिलाड़ियों के साथ खासियत ये हैं कि ऑनलाइन खेलते वक्त उनका माउस पर जबरदस्त कंट्रोल रहता है.
सरीन के ट्रेनिंग पार्टनर श्रीनाथ नारायणन बताते हैं कि- “अच्छी गुणवत्ता की चाल चलने से ज्यादा अहम है कम वक्त में चाल चलना. सरीन इस खेल के इस पीढ़ी के झंडाबरदार हैं. उनके पास ऑनलाइन खेलने का जबरदस्त अनुभव है. उन्होंने 50 हजार से ज्यादा खेल खेले हुए हैं.“
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)