Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Salman Khan मेरी 'जान' हैं, Olympic मेडल जीतकर उनसे मिलने जाऊंगी- निकहत जरीन

Salman Khan मेरी 'जान' हैं, Olympic मेडल जीतकर उनसे मिलने जाऊंगी- निकहत जरीन

निकहत जरीन ने एक इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान आपका भाई होगा, मेरी तो जान है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>salman khan nikhat zareen</p></div>
i

salman khan nikhat zareen

Photo- Altered by quint

advertisement

महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (Women's World Boxing Championship) में अपने पंच से भारत के लिए गोल्ड लाने वाली निकहत जरीन (Nikhat Zareen) चर्चा में हैं. इस बड़ी उपलब्धि पर निकहत को पीएम मोदी से लेकर भारत की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है. लेकिन, सलमान की बधाई इस समय चर्चा के केंद्र में है और हो भी क्यों न. निकहत जरीन खुद सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं.

दरअसल, एनडीटीवी पर इंटरव्यू के दौरान निकहत जरीन ने कहा मुझे सभी लोग बधाई दे रहे हैं, लेकिन अगर सलमान खान बधाई देगें तो केक पर चेरी जैसा हो जाएगा. जिसके बाद सलमान खान ने जरीन को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि इस गोल्ड के लिए बधाई जरीन.

सलमान की ओर से बधाई मिलने के बाद निकहत ने भी रिएक्ट किया और ट्वीट करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की और लिखा कि एक डाई हार्ड फैन गर्ल होने के नाते, यह मेरा सपना था जो सच हो गया है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि खुद सलमान खान मेरे लिए ट्वीट करेंगे. मैं बहुत विनम्र हूं. मेरी जीत को और खास बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं इस पल को हमेशा अपने दिल में बसा लूंगी.

इसके बाद बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी कहां पीछे रहने वाले थे. सलमान ने दोबार ट्वीट किया और लिखा कि बस मुझे मारना मत. ढेर सारा प्यार, जो कर रही हो वो करते रहो और मेरे हीरो 'सिल्वेस्टर स्टेलोन' की तरह मुक्के मारती रहे.

वहीं, एक दूसरे इंटरव्यू में निकहत जरीन ने सलमान के प्रति अपनी भावनाएं जताते हुए कहा कि सलमान खान तो आपका भाई होगा, मेरी तो जान है. मेरा सपना है कि मैं उनसे एक बार जरूर मिलूं, मेरा सपना है कि मैं ओलंपिंक में गोल्ड हासिल करूं और मुंबई पहुंचकर सलमान से मिलूं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें, निकहत जरीन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सोना जीतने वाली 5वीं भारतीय महिला बन गई हैं. इससे पहले छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकोम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी ने विश्व खिताब जीता है. वहीं, जरीन के गोल्ड मेडल के अलावा मनीषा मोन (57 किग्रा) और पदार्पण कर रही परवीन हुड्डा (63 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT