ADVERTISEMENTREMOVE AD

'लड़की हो वो भी मुस्लिम, बॉक्सिंग में क्या कर लोगी?' निकहत बनीं वर्ल्ड चैंपियन

Nikhat Zareen बनीं वर्ल्ड चैंपियन, दो बार की एशियाई चैंपियन को हराकर गोल्ड जीता

Updated
Like

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारत की निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (World Boxing Championship) 2023 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 50 किलोग्राम लाइट फ्लाईवेट वर्ग के फाइनल में वियतनाम की दो बार की एशियाई चैंपियन गुयेन थी टैम को हराया. निकहत ने गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया है. यह उनका दूसरा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक है.

इससे पहले निकहत जरीन ने 52 किग्रा वर्ग मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता था. इस्तांबुल में खेले गए फाइनल मुकाबले में निखत ने थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस (Jitpong Jutamas) को 5-0 से मात दे दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निकहत ने अपने मुक्कों से दिया जवाब

एक पुराने इंटरव्यू में क्विंट से बातचीत में निकहत जरीन ने कहा था कि अक्सर लोग उनसे कहते हैं कि एक मुस्लिम लकड़ी होकर बॉक्सिंग जैसे मर्दों के खेल में जगह बनाना मुश्किल है. लेकिन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर निकहत ने सवाल उठाने वालों की बोलती बंद कर दी है.

निकहत आगे कहती है कि, मुझे अपने आप भरोसा था. और जब आपको खुद पर भरोसा होता है तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है.

मैरी कॉम से मुकाबले पर क्या कहा ?

मैरी कॉम (Mary Kom) को लेकर बात करते हुए निकहत (Nikhat Zareen) कहती हैं कि हम दोनों एक ही कैटगरी में खेलते हैं. मैरी देश की महान बॉक्सर में से एक हैं.

मैरी कॉम से मुकाबले की बात पर उन्होंने कहा कि, प्रेशर तो होता है. लेकिन ये भी है कि अगर हम उनको हरा देते हैं तो हमारा नाम भी हो जाएगा. इसके साथ ही निकहत कहती हैं की हेल्दी कंपटीशन होना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×