Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ODI World Cup 2023: ICC ने वर्ल्ड कप के लिए लॉन्च किए 2 मस्कट, फैंस तय करेंगे नाम

ODI World Cup 2023: ICC ने वर्ल्ड कप के लिए लॉन्च किए 2 मस्कट, फैंस तय करेंगे नाम

5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए ICC ने मस्कट लॉन्च कर दिया है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान मस्कट की लांचिंग हुई.</p></div>
i

गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान मस्कट की लांचिंग हुई.

(फोटो:ICC)

advertisement

5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के लिए आईसीसी (ICC) ने मस्कट (Muscot) लॉन्च कर दिया है. शनिवार को गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान मस्कट की लांचिंग हुई. मस्कट की लांचिंग के दौरान आईसीसी अंडर-19 महिला कप्तान शैफाली वर्मा और अंडर-19 पुरुष कप्तान यश ढुल मौजूद रहें. विश्वकप के लिए दो मस्कट जारी किए गए हैं, यह मस्कट पुरुष और महिला विश्व कप दोनों के लिए है. इसका उद्देश्य समाज में जेंडर इक्वेलिटी को बढ़ावा देना है.

मस्कट में दिखी जेंडर इक्वेलिटी, फैंस देंगे नाम 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए दो मस्कट लांच किए हैं. जिनमें एक वुमन बालर और दूसरा मेन्स बैटर है. दोनों ही मस्कट के अभी आधिकारिक तौर पर नाम नहीं तय किए गए हैं.

आईसीसी ने नाम तय करने के लिए अपनी वेबसाइट पर वोटिंग लिंक दी है, यहां फैंस अपना पसंदीदा नाम चुन सकते हैं. जिस नाम को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसी नाम को वर्ल्ड कप के मस्कट का आधिकारिक नाम माना जाएगा. क्रिकेट फैंस 27 अगस्त तक आईसीसी की वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा नाम को वोट कर सकते हैं.

ICC ने वुमन मस्कट को टर्बो तो वही मेन मस्कट को  कूल बताया 

हाथ में गेंद लिए वुमन मस्कट के बारे में आईसीसी ने लिखा है कि वह टर्बो हाथ के साथ बिजली की गति से गेंद फेंकती है और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों को भी हैरान कर देती है.

वुमन मस्कट

(फोटो:ICC)

आईसीसी ने अपने मेन मस्कट के बारे में लिखा कि वह हर स्थिति में शांत, शालीन रहता है. उसके अंदर बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल वाला है. उसका हर शाट जबरदस्त है. बैटर के पास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बैट है, जिससे उसके हर शाट से दर्शको में एनर्जी और एक्साइटमेंट दिखाई पड़ती है.

मेन मस्कट

(फोटो:ICC)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मस्कट की लांचिंग वीडियो में दिखे कोहली और बुमराह

आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मस्कट का एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में मेन्स मस्कट के हाथ में बैट और वुमन मस्कट के हाथ में बाल दिखाई पड़ रही है. वीडियो में इसमें भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी नजर आ रहें हैं.

इसके अलावा वीडियो में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, पाकिस्तान के वहाब रियाज और ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम की तेज गेंदबाज एलिस पेरी भी शामिल हैं.

'मस्कट महिला और पुरुष दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं' - क्रिस टेटली

मस्कट की लांचिंग इवेंट में आईसीसी के आयोजन प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा कि, " क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले दो मस्कट की जोड़ी को लांच करते हुए खुशी हो रही है. हमारे मस्कट एकता और जुनून के प्रतीक के रूप में खड़े हैं, जो कि महिला और पुरुष दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे हमारी गतिशील दुनिया में लैंगिक समानता की महत्वपूर्ण भूमिका का प्रतीक हैं".

5 अक्टूबर से शुरू है वर्ल्ड कप, 12 साल बाद कर रहा मेजबानी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रहा है. 12 साल बाद भारत विश्व कप की मेजबानी करेगा. इस टूर्नामेंट का पहला मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाना हैं. वहीं भारत अपना पहला मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगा. क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को होगा और फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT