Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वर्ल्ड कप में पाक से मिली हार के ‘कलंक’ को मिटा पाएगा श्रीलंका?

वर्ल्ड कप में पाक से मिली हार के ‘कलंक’ को मिटा पाएगा श्रीलंका?

पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों का सामना अब तक वर्ल्ड कप में सात बार हुआ है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
आज ब्रिस्टल में श्रीलंका का मुकाबला पाकिस्तान से होगा
i
आज ब्रिस्टल में श्रीलंका का मुकाबला पाकिस्तान से होगा
(फोटो: Reuters)

advertisement

वर्ल्ड कप के 11वें मैच में आज ब्रिस्टल में श्रीलंका का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. दोनों ही टीमों को अपने शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद इन दोनों टीमों ने जीत कर खेल में वापसी की है.

बता दें कि पाकिस्तान अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. उसे लगातार 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन पिछले मैच में पाकिस्तान ने दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड को हराकर अपनी हार के सिलसिले पर फुल स्टॉप लगा दिया. वहीं श्रीलंकाई टीम भी खराब फॉर्म में चल रही है. हालांकि पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंका ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली है.

पाकिस्तान और श्रीलंका जब हुई आमने-सामने

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका पर हमेशा से ही भारी रही है. पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों का सामना अब तक वर्ल्ड कप में सात बार हुआ है और सातों मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है.

पाकिस्तान पर एक नजर

पाकिस्तान को उसके वर्ल्ड कप के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने 105 रनों पर ढेर कर दिया था और 7 विकेट से मात दी थी. इसके बाद दूसरे मैच में 1992 की विजेता टीम ने इस वर्ल्ड कप की सबसे मजबूत दावेदार और मेजबान टीम इंग्लैंड को मात देकर सभी को हैरान कर दिया. इस मैच में पाकिस्तान ने 348 रन बनाए थे और 14 रनों से जीत हासिल की थी.

अब अगर पिछले मैच के प्रदर्शन को देखें तो पाकिस्तान का इस मैच में पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि पाकिस्तान ने जिस तरह बल्ले और गेंद से वापसी की, वो उसे इस मैच में जीत का दावेदार बनाती है.

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम में जो अनुभवी खिलाड़ी हैं उन्होंने अपनी अहमियत दिखाई. मसलन प्रोफेसर के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज और टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम के अलावा कप्तान सरफराज अहमद ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. वहीं फखर जमान और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी थी.

अनुभवी खिलाड़ियों का होना पाकिस्तान के लिए सरप्लस है, जो श्रीलंका के पास नहीं है. श्रीलंका के पास ले देकर एंजेलो मैथ्यूज ही एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन इस समय वो भी फॉर्म में नहीं हैं. बल्ला और गेंद दोनों मैथ्यूज से मानो रूठे बैठे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

श्रीलंका की मुश्किलें

श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने पहले मैच में 136 रनों पर समेट दिया था. दूसरे मैच में श्रीलंका का सामना छुपे रुस्तम अफगानिस्तान से था. लग रहा था कि मजबूत गेंदबाजी वाली अफगानिस्तान इस मैच में श्रीलंका को पटक देगी, लेकिन 1996 की विजेता ने 34 रनों से मैच अपने नाम कर जीत के रास्ते पर वापसी की.

पिछले मैच में कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए थे. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. पिछले मैच में श्रीलंका के टॉप आर्डर के बल्लेबाजों ने रन तो बनाए, लेकिन मिडिल आर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. श्रीलंका को जीत उसकी गेंदबाजी ने दिलाई थी. नुवान प्रदीप ने अहम समय पर चार विकेट लेकर अफगानिस्तान को हार के लिए विवश कर दिया था.

टीमें (संभावित) :

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविष्का फर्नांर्डो, लाहिरू थिरिमन्ने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jun 2019,10:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT