advertisement
साउथैंप्टन में 5 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने विराट कोहली की एक फोटो ट्वीट की थी. इसमें विराट को महाराजा की तरह दिखाया है. टीम इंडिया के कई फैंस को ये फोटो पसंद आई तो कई ट्विटर यूजर्स ने इसे गलत बताया.
इनमें से ही एक थे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन. वॉन ने आईसीसी के ट्वीट पर आपत्ति जताई, तो आईसीसी ने उन्हें जवाब देते हुए बताया कि आखिर क्यों विराट कोहली इस वक्त ‘क्रिकेट के किंग’ हैं.
आईसीसी के ट्वीट को री-ट्वीट कर माइकल वॉन ने सिर्फ कोहली की तरफदारी करने पर सवाल खड़ा किया.
माइकल वॉन के इस ट्वीट को आईसीसी ने देखा और फिर उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए 3 अलग-अलग फोटो लगाए.
वनडे क्रिकेट में 41 शतक लगा चुके कोहली, साउथ अफ्रीका के साथ हुए पहले मैच में बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि उनकी समझदारी भरी कप्तानी की बदौलत टीम को अच्छी जीत मिली.
वहीं, आईसीसी के इस जवाब पर बांग्लादेश के एक क्रिकेट फैन ने अपनी टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को लेकर सवाल पूछा.
आईसीसी ने उस फैन को जवाब देते हुए शाकिब अल हसन के दो फोटो पोस्ट किए.
शाकिब अल हसन इस वक्त वनडे में दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर हैं. पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराने वाली बांग्लादेश के लिए शाकिब ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. शाकिब ने इस मैच में अपने 250 विकेट भी पूरे किए थे.
इससे पहले कोहली को लेकर आईसीसी के ट्वीट पर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई थी. इसके साथ ही क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्विटर हैंडल से भी विराट कोहली की एक फोटो शेयर हुई, जिसमें उन्हें हैरी पॉटर जैसा जादूगर बताया गया और फैंस को ये भी रास नहीं आया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)