Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल-पांड्या विवाद के बाद अब होगी सभी खिलाड़ियों की काउंसलिंग!

राहुल-पांड्या विवाद के बाद अब होगी सभी खिलाड़ियों की काउंसलिंग!

सीनियर टीम समेत कई युवा खिलाड़ियों और अंडर-19 टीम की भी काउंसलिंग की योजना

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो:Facebook/Indian Cricket Team)
i
null
(फोटो:Facebook/Indian Cricket Team)

advertisement

लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या के महिलाओं को लेकर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणियों से हुई आलोचना के बाद बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए व्यवहार के स्तर पर काउंसलिंग करवाने का सुझाव दिया है. बीसीसीआई ने मामले की जांच पूरी होने तक दोनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है. दोनों खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला सर्वोच्च न्यायालय से नियुक्त लोकपाल करेंगे.

व्यवहार काउंसलिंग कार्यक्रम में ए टीम सहित सभी उम्र के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. इस मामले से जुड़े बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘ भारतीय सीनियर टीम के साथ ए टीम और अंडर-19 टीमों के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में व्यवहार काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा. इस काउंसलिंग में पेशेवर खिलाड़ियों से जुड़े हर पहलू को शामिल किया जाएगा. इसमें लैंगिक संवेदनशीलता पर भी सत्र शामिल है.''

उनसे जब पूछा गया कि क्या राहुल और पांड्या के लिए अलग से लैंगिक संवेदनशीलता सत्र का आयोजन किया जाएगा तो उन्होंने मना करते हुए कहा, ‘‘ राहुल और पांड्या के लिए अलग से किसी सत्र का आयोजन नहीं होगा. पूरी भारतीय टीम इस सत्र का हिस्सा होगी और ये दोनों खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगे.’’

आपको बता दें कि राहुल और पांड्या ने ‘काफी विद करण' शो में महिला विरोधी बयान दिया था जिसके बाद दोनों को कड़ा विरोध झेलना पड़ा. बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने सुझाव दिया था कि युवा खिलाड़ियों के लिए लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए ताकि शीर्ष स्तर पर आने के बाद वो ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें.

सीनियर टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त है लेकिन वो कुछ सत्र में शामिल होंगे. यह सत्र अंडर-19 क्रिकेटरों के लिए ज्यादा उपयोगी होगा. इनमें से कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके लिए आईपीएल में करोड़ों की बोली लगी. एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ 17 साल के प्रभ सिमरन सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब, 4.8 करोड़) और प्रयास राय बर्मन (रायल चैलेंजर बेंगलूर 1.6 करोड़) जैसे खिलाड़ी बिना कोई रणजी मैच खेले ही रातों रात करोड़पति बन गये. ऐसे में कोच की व्यवस्था होनी चाहिए जो उनकी काउंसलिंग कर सके.''

---इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jan 2019,08:56 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT