Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Para Shooting World Cup: अवनी लेखरा ने जीता गोल्ड, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Para Shooting World Cup: अवनी लेखरा ने जीता गोल्ड, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Para Shooting World Cup: अवनी को जाते वक्त वीजा के लिए संघर्ष करना पड़ा था और वो अंतिम समय पर फ्रांस पहुंची थीं.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Para Shooting World Cup: अवनी लेखरा ने जीता गोल्ड, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड</p></div>
i

Para Shooting World Cup: अवनी लेखरा ने जीता गोल्ड, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

(फोटो- ट्विटर/@AvaniLekhara)

advertisement

फ्रांस में आयोजित पैराशूटिंग वर्ल्ड कप (Para Shooting World Cup) में अवनी लेखरा ने गोल्ड जीता है और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. राजस्थान की अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने दस मीटर एयर राइफल वर्ग में 627.7 प्वाइंट हासिल कर गोल्ड जीता है. इसके साथ ही अवनी ने 250.6 अंकों के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम किया है. बता दें कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद पैरा ओलंपिक के लिए अवनी लेखरा ने पैरा ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है. इस खबर के आने के बाद ही देश भर में खुशी की लहर है.

मंगलवार 7 जून की प्रतियोगिता को लेकर अवनी लेखरा ने पहले ही कहा था कि यह दिन महत्वपूर्ण है.

इसके बाद अब अवनी 9 जून को दस मीटर प्रोन, 11 जून को पचास मीटर थ्री पॉजिशन और 12 जून को पचास मीटर फाइनल में हिस्सा लेंगी.

फ्रांस जाने के लिए ट्वीट कर सरकार से मांगी थी मदद

फ्रांस में हो रहे पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए अवनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. इस दौरान अवनी का वीजा तो जारी कर दिया गया था लेकिन उनके कोच राकेश मनपत और केयरटेकर के तौर पर मां श्वेता जेवरिया का वीजा अप्रूवल नहीं मिला था.

इस समस्या को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से किए गए पोस्ट के जरिए साझा किया और सरकार से मदद मांगी थी. इसके बाद मंत्रालय ने इस पर ध्यान देते हुए तत्काल वीजा जारी किया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले साल भी हासिल किया था गोल्ड

अवनी लेखरा ने बीते साल टोक्यो पैरालंपिक्स में 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशंस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इस तरह अवनी ने टोक्यो पैरालंपिक में कुल 2 पदक जीते थे. बता दें कि अवनी लेखरा पैरालंपिक में 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली पैरा शूटर हैं.

इनपुट-पंकज सोनी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT