advertisement
शटलर पीवी सिंधु कमाई करने के मामले में दुनिया की टॉप-10 महिला एथलीट्स में शामिल हो गई हैं. फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली वुमन एथलीट्स की टॉप-10 लिस्ट में वह सातवें नंबर पर हैं. उनकी सालाना कमाई करीब 59 करोड़ रुपये है.
पूर्व नंबर वन टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स 1.81 करोड़ डॉलर (करीब 1.26 अरब रुपए) की कमाई के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. सिंधु अकेली भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें इस लिस्ट में जगह दी गई है.
पीवी सिंधु 10 से ज्यादा कंपनियों के प्रोडक्ट्स का ऐड करती हैं. इस ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी सालाना कमाई 80 लाख डॉलर (करीब 56 करोड़ रुपये) है.
सिंधु को टूर्नामेंट में मिलने वाली प्राइज मनी करीब 5 लाख डॉलर (करीब 3.5 करोड़ रुपये) है. सिंधु ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वालीं भारत की पहली महिला एथलीट हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)