स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 25 लाख रुपये एक कैंसर अस्पताल को दान कर दिए. सिंधु ने ये रकम एक पॉपुलर टीवी शो में जीती थी.
अस्पताल की ओर से बताया गया है कि पीवी सिंधु ने अमिताभ बच्चन के प्रोग्राम कौन बनेगा करोड़पति में जीती हुई 25 लाख रुपये की राशि दान दे दी है.
अस्पताल ने बताया है कि पीवी सिंधु ने तेलुगू एक्टर और टीडीपी के संस्थापक एनटी रामाराव के बेटे और बासवताराकम इंडो अमेरिकन कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट के अध्यक्ष एन बालाकृष्णन को 25 लाख रुपये का चेक सौंपा. बालाकृष्णन ने दान में राशि देने की पीवी के निर्णय की सराहना की.
बता दें कि पीवी सिंधु पद्मश्री, राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार जीत चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)