advertisement
थाइलैंड ओपन के फाइनल में देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु करिश्मा करने में नाकाम रहीं. जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने सिंधु को सीधे गेम में 21-15, 21-18 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया.
वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-8 शटलर ओकुहारा ने नंबर-3 पर काबिज सिंधु को 50 मिनट तक चले मुकाबले में मात दी.
इस हार के चलते पीवी सिंधु अपने करियर के पहले थाइलैंड ओपन खिताब से चूक गईं. दूसरी ओर नोजोमी ओकुहारा के लिए ये मुकाबला यादगार बन गया. यह उनका पहला थाइलैंड ओपन खिताब है.
सिंधु ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुंजुंग को तीन गेम तक चले मुकाबले में 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
सिंधु और तुंजुंग के बीच पहले गेम में जोरदार मुकाबला हुआ था, आखिर में सिंधु ने 23-21 से गेम जीत लिया. दूसरे गेम में सिंधु का ध्यान भटका, जिसका तुंजुंग ने बखूबी फायदा उठाया और 21-16 से गेम जीत लिया. सिंधु ने तीसरे गेम में जबरदस्त वापसी की और तुंजुंग को बुरी तरह 21-9 से हराया.
ओकुहारा और सिंधु की टक्कर दुनिया भर में प्रसिद्धि पा चुकी है. दोनों के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए हैं. इनमें ओकुहारा ने 6, जबकि 5 सिंधु ने अपने नाम किया है.
पिछली बार दोनों के बीच ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में मुकाबला हुआ था. इसमें सिंधु ने 2-1 से ओकुहारा को मात दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)