भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक भीषण सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. वो दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे, इसी दौरान नारसन बॉर्डर पर पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस दौरान पंत को पैर और सिर में चोट आई है. साथ ही पीठ पर भी चोट लगी है.
हादसा इतना भयानक था कि कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर धू-धू कर जल गई.
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की कई तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं हादसे को लेकर पंत का बयान सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंत ने बताया कि वे कार को खुद ही चला रहे थे और अकेले थे. इसी दौरान उन्हें नींद की झपकी आ गई थी. जिस वजह से यह हादसा हुआ. गाड़ी में आग लगते ही ग्रामीण लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए.
क्रिकेटर से लेकर नेता और आम लोग पंत की सलामती के लिए मांग रहे दुआ
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर मिलने पर क्रिकेट फैंस से लेकर खिलाड़ी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सहवाग ने ट्विटर पर लिखा है- "बहुत ही जल्दी स्वस्थ हो जाओ."
गौतम गंभीर ने कहा- ऋषभ के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं! अपना ध्यान रखना.
इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, मुनाफ पटेल ने भी ऋषभ पंत की सलामती के लिए दुआ की हैं.
बीसीसीआई सचिव (BCCI Secretary) जय शाह (Jay Shah) ने ट्विटर पर लिखा है, "मेरे विचार और प्रार्थना ऋषभ पंत के साथ हैं क्योंकि वह ठीक होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है. ऋषभ की हालत स्थिर है और उनका स्कैन चल रहा है. हम करीब से नजर रख रहे हैं और उसे हर संभव सहायता मुहैया कराएंगे."
वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा है, "ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना. शुक्र है कि वह खतरे से बाहर है. जल्दी ठीक हो जाओ चैंप."
बता दें कि सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है. उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया जा रहा है. वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)