advertisement
स्विस दिग्गज रोजर फेडरर ने सुमित नागल के खिलाफ यूएस ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि इस भारतीय युवा टेनिस खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल है. दरअसल नागल ने फेडरर से पहला सेट जीता था, लेकिन आखिर में उन्हें 6-4 1-6 2-6 4-6 से हार का सामना करना पड़ा.
फेडरर ने मैच के बाद कहा,
22 साल के नागल ने मैच के दौरान स्विस स्टार को कुछ अवसरों पर परेशान भी किया. उनसे पूछा गया कि नागल में उन्हें खास चीज क्या लगी, फेडरर ने कहा,
सुमित नागल पिछले 25 सालों में सबसे युवा भारतीय हैं जिसने ग्रैंड स्लेम में क्वालीफाई किया है. उन्होंने ब्राजील के जाओ मेनेजेस को 5-7, 6-4, 6-3 से हराया था. इसके पहले उन्होंने विम्बल्डन बॉइज डबल्स 2015 में जीता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)