Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Roger Federer का आखिरी मैच देख फैंस और खिलाड़ी हुए भावुक- बोले-आप बहुत याद आएंगे

Roger Federer का आखिरी मैच देख फैंस और खिलाड़ी हुए भावुक- बोले-आप बहुत याद आएंगे

Roger Federer को अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा.

Aakash Mishra
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>रॉजर फेडरर&nbsp;</p></div>
i

रॉजर फेडरर 

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

दुनिया के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में से एक रॉजर फेडरर (Roger Federer) ने टेनिस से संन्यास ले लिया हैं. उन्होंने शुक्रवार को लेवर कप के दौरान अपना आखिरी मैच खेला. फेडरर के आखिरी मैच में राफेल नडाल उनके जोड़ीदार रहे. हालांकि, इस मैच में उनके हार का सामना करना पड़ा.

20 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर के लिए टेनिस का कोर्ट छोड़ना भावुक करने वाला लम्हा था. मैच के बाद फेडरर और नडाल दोनों भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं. इस दौरान नोवाक जोकोविच से लेकर कई दिग्गज स्टेडियम में मौजूद थे.

फेडरर का आखिरी मैच अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक के साथ हुआ, जिसमें उन्हें 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद चारों ओर बस फेडरर के ही चर्चे है.

2018 में जीता था आखिरी ग्रैंड स्लैम 

उन्होंने अपने 24 साल के करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता हैं. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब 2018 ऑस्ट्रलियन ओपन में जीता था. उस समय फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे. हालांकि, बाद में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच इनसे आगे निकल गए.

फेडरर इसी महीने के 15 सितंबर को अपने संन्यास की घोषणा की थी. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे है. आइए जानते है उनके आखिरी मैच के बाद फैंस की क्या प्रतिक्रिया हैं.

खिलाड़ी से लेकर फैन तक हुए भावुक 

पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी कैरोलीन वोज्नियाकी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कितनी भावुक रात है! सिर्फ और सिर्फ रॉजर फेडरर”

2018 ऑस्ट्रलियन ओपन के फाइनल में फेडरर के हाथों हारने वाले क्रोअसिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक ने लिखा “आप बहुत याद आएंगे.”

एक फैन ने फेडरर और नडाल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, " प्रतिद्वंद्विता का अंत. अब यह एक पूर्णकालिक दोस्ती है. 2004 है जब वे पहली बार मिले थे, और आज 2022 में, वे आखिरी बार खेले"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, "टेनिस कोर्ट इन 'फेडल' पलों को याद करेगा!"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Sep 2022,11:47 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT