advertisement
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की दोस्ती के किस्से सभी फैंस ने सुने और पढ़ें हैं. दोनों ने बचपन से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साथ में क्रिकेट भी खेला. लेकिन क्या कभी दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ क्रिकेट खेला?
इसका जवाब खुद सचिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दिया. इसमें सचिन, कांबली के साथ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में हाथ आजमा रहे हैं.
शनिवार को सचिन ने अपने अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किया और साथ में कैप्शन में लिखा-
लेकिन इस वीडियो में सचिन और कांबली आमने-सामने थे. शुरू में सचिन, कांबली को मीडियम पेस बॉलिंग करते हुए दिखे. सचिन ने बीच-बीच में एक-दो स्पिन बॉल भी डाली. उसके बाद सचिन ने बल्ला थामा और कुछ स्ट्रोक्स लगाए. सचिन ने कुछ कवर ड्राइव्स और कुछ स्ट्रेट ड्राइव लगाकर पुराने दिनों को ताजा कर दिया.
विनोद कांबली ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सचिन और अपने बेटे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस फोटो के साथ कांबली ने लिखा-
तेंदुलकर और कांबली, तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल एकेडमी के कैंप के दौरान साथ में दिखे, जहां बचपन के दोनों दोस्तों ने साथ में वक्त बिताया और कैंप में शामिल हुए युवा क्रिकेटरों को टिप्स दिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)