Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्टार इंडिया हर मैच के मीडिया अधिकार के लिए BCCI को देगा 60 करोड़

स्टार इंडिया हर मैच के मीडिया अधिकार के लिए BCCI को देगा 60 करोड़

घरेलू सीरीज के लिए हुई इस नीलामी की होड़ में रिलायंस ग्रुप की कंपनी जियो और सोनी भी थी

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
BCCI के मीडिया अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास
i
BCCI के मीडिया अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास
(Photo: The Quint)

advertisement

स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने बीसीसीआई के मीडिया अधिकार 6138.1 करोड़ रूपये में खरीद लिए हैं. यानी भारत में होेने वाले हर एक क्रिकेट मैच के लिए BCCI को स्टार करीब 60 करोड़ देगा. नीलामी की होड़ में रिलायंस जियो और सोनी जैसी कंपनियां भी थीं.

नीलामी के बाद अब एक तरह से स्टार ने दुनिया के क्रिकेट मीडिया के मामले में एकाधिकार जमा लिया है. आईपीएल के अधिकार भी स्टार ने ही रिकार्ड 16,347 करोड़ रूपये में खरीदे थे. इस हिसाब से हर एक आईपीएल मैच के लिए स्टार इंडिया ने 54 करोड़ खर्च किए हैं. इसके अलावा उसके पास आईसीसी के सभी टूर्नामेंटों( महिला और पुरूष वर्ल्ड कप और टी20) के भी अधिकार हैं.

पिछली बार की तुलना में भारी इजाफा

इससे पहले साल 2012 में मीडिया राइट्स की बिक्री 3851 करोड़ रुपए में हुई थी. लेकिन इस बार आलम ये था कि नीलामी के पहले दिन ही बोली 4442 करोड़ रुपये पहुंच गई, दूसरे दिन 6032.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई और आखिर में स्टार ने 6138.1 करोड़ रूपए में अधिकार हासिल कर लिए. बता दें कि नियम के मुताबिक बोली लगाने वाले कंपनी के अलावा किसी को ये पता नहीं था कि शीर्ष बोली किसकी है. सभी तीन बोली लगाने वाली कंपनियां उन्हें दी गई अलग लॉग- इन आईडी के साथ बोली लगा रही हैं.

तीन खास वर्ग में बेच रहा है मीडिया अधिकार

BCCI तीन खास वर्गों में मीडिया अधिकार बेच रहा है, इसमें ग्लोबल टीवी अधिकार के साथ ग्लोबल डिजिटल अधिकार पैकेज, भारतीय उपमहाद्वीप डिजिटल अधिकार पैकेज और ग्लोबल इंटीग्रेटेड राइट पैकेज शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Apr 2018,05:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT