advertisement
BCCI की शुक्रवार को सर्वोच्च परिषद की सातवीं बैठक हुई. बैठक में आने वाले T-20 वर्ल्ड कप को लेकर चर्चा हुई. कोरोना वायरस के बीच वर्ल्ड कप को कैसे कराया जाए, इसे लेकर कई अहम फैसले भी हुए.
बता दें T-20 वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर के महीने में आयोजित किया जाना है. अब तक यह भी साफ नहीं हो पाया है कि क्या वर्ल्ड कप में आम दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जाएगी या नहीं.
बता दें अभी बीसीसीआई 6 जगहों पर इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन कर रही है. यह मैच मुंबई, चेन्नई, बंगलुरू, अहमदाबाद, नई दिल्ली और कोलकाता में हो रहे हैं.
पिछला आईपीएल कोरोना संक्रमण के चलते यूएई में अयोजित किया गया था. कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि अगर भारत में स्थिति में सुधार नहीं होता, तो यूएई को भी एक विकल्प के तौर पर रखा जा सकता है.
पढ़ें ये भी: ममता बनर्जी के कथित ऑडियो पर राजनीति तेज, जानें क्यों मचा है बवाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)