Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 वर्ल्डकप 2007 फाइनल में PAK को हराने के बाद धोनी ने क्यों उतारी थी टी-शर्ट?

T20 वर्ल्डकप 2007 फाइनल में PAK को हराने के बाद धोनी ने क्यों उतारी थी टी-शर्ट?

ये पहला टी20 वर्ल्डकप था, जिसे भारत की यंग टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>महेंद्र सिंह धोनी</p></div>
i

महेंद्र सिंह धोनी

फोटो- ट्विटर

advertisement

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने जब इंग्लैंड (England) को हराने के बाद शर्ट उतारी थी तो उस पर बहुत चर्चा हुई थी. उससे जुड़े काफी सारे किस्से पूर्व क्रिकेटर्स सुनाते भी रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी मैदान पर शर्ट उतार चुके हैं.

दरअसल ये 2007 की बात है जब धोनी की अगुवाई वाली यंग टीम इंडिया ने ICC T20 वर्ल्डकप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. 2007 में पहला टी20 विश्वकप खेला गया था जिसे भारत ने अपने नाम किया था.

ये जीत भारत को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मिली थी. पाकिस्तान (Pakistan) को हराने के बाद से ही टीम इंडिया और उसके फैंस मैदान पर जश्न मना रहे थे. पूरी भारतीय टीम मैदान के चक्कर लगा रही थी और कैप्टन कूल भी अपनी टीम के साथ एंजॉय कर रहे थे.

जीत के इस जश्न के दौरान ही कुछ ऐसी तस्वीरें देखी गई जो ना उसके पहले और ना उसके बाद कभी दिखी. दरअसल मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी बिना शर्ट के खड़े थे, जो हैरान कर देने वाला था. इसके पीछे का कारण ऐसा था, जिसे जानकर आप खुश हो जाएंगे.

दरअसल धोनी जब टीम के साथ खुशी मनाते हुए मैदान के चक्कर लगा रहे थे, तभी एक नन्हा फैन उनके पास आ गया. उसी फैन को धोनी ने मैदान पर ही अपनी शर्ट उतारकर पहना दी और खुद बिना शर्ट के खड़े हो गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये तस्वीरें उसके बाद भी कहीं बाहर नहीं आई थी और ना ही इस पर किसी का ध्यान गया, क्योंकि धोनी ने थोड़ी देर बाद ही दूसरी शर्ट पहन ली थी. लेकिन 24 सितंबर को बीसीसीआई ने 2007 वर्ल्डकप जीतने की यादों के तौर पर एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया.

इसी वीडियो में धोनी एक नन्हे फैन को अपनी शर्ट उतारकर पहनाते दिख रहे हैं. इसी तरह की तस्वीरें धोनी को शुरू से ही अलग दिखाती थी, और यही तरीक उनके फैंस को हमेशा सबसे ज्यादा पसंद रहा है. क्योंकि धोनी अपने फैंस के लिए बहुत कुछ करते हैं.

इस वर्ल्डकप पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

T20 वर्ल्डकप 2021 (T20 world cup 2021) में भारत 24 अक्टूबर से अपना अभियान शुरू करेगा और इस मैच में टीम इंडिया के सामने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम होगी. बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में आज तक किसी भी विश्वकप में पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम को हरा नहीं पाई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Oct 2021,09:01 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT