Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 वर्ल्डकप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान को हराने वाले जोगिंदर शर्मा कहां हैं?

T20 वर्ल्डकप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान को हराने वाले जोगिंदर शर्मा कहां हैं?

जोगिंदर शर्मा ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक को श्रीसंत के हाथों कैच कराया था.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>जोगिंदर शर्मा</p></div>
i

जोगिंदर शर्मा

फोटो- ट्विटर ICC

advertisement

टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) की जब 2007 में शुरुआत हुई तो ICC के इस इवेंट को उतनी गंभीरता से नहीं लिया गया और BCCI ने एकदम नई टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) भेज दी. इस टीम के कप्तान थे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), लेकिन फाइनल में आखिरी ओवर में पाकिस्तान (Pakistan) के मिस्बाह उल हक (Misbah ul Haq) का विकेट लेकर जिताने वाले खिलाड़ी का नाम था जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma). जोगिंदर शर्मा उस फाइनल के हीरो थे, लेकिन ये हीरो उसके बाद कहां गायब हो गया और आजकल क्या कर रहा है.

जोगिंदर शर्मा फिलहाल कहां हैं ये जानने से पहले थोड़ा उस पहले टी20 वर्ल्डकप के फाइनल की यादें ताजा कर लेते हैं, ताकि जोगिंदर शर्मा की अहमियत अच्छे से समझी जा सके. दरअसल आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीतने के लिए 13 रन की जरूरत थी, लेकिन धोनी के लिए मुश्किल ये थी कि प्रमुख तेज गेंदबाजों के ओवर खत्म हो चुके थे. अब धोनी के पास दो ऑप्शन बचे थे, हरभजन सिंह और ऑलराउंडर जोगिंदर शर्मा.

जोगिंदर शर्मा बाकी खिलाड़ियों के साथ

फोटो- ट्विटर @YUVSTRONG12

पहली बार कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने जोगिंर शर्मा को गेंद पकड़ा दी. जोगिंदर शर्मा के लिए ये मुश्किल काम था, क्योंकि वो पहली बार इतने बड़े मं पर खेल रहे थे और सामने थी भारत की चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान. हालांकि पाकिस्तान का आखिरी विकेट ही बचा था और 6 गेंद में 13 रन जीत के लिए जरूरी थे, लेकिन जोगिंदर शर्मा के सामने मिस्बाह उल हक थे.

मिस्बाह उस पूरी सीरीज में शानदार फॉर्म में थे. भारत के खिलाफ लीग मैच में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी और इस मैच में भी वो 37 रन पर नॉट आउट थे.

जोगिंदर शर्मा के हाथ में गेंद थी और उन्होंने पहली बॉल ऑफ स्टंप से इतनी बाहर फेंकी की वाइट करार दी गई. अब पाकिस्तान को 6 गेंद पर 12 रन की जरूरत थी. अली बॉल मिस्बाह मिस कर गए और कोई रन नहीं बना. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 5 गेंद में 12 रन की जरूरत थी और भारत को 1 विकेट की, लेकिन अगली ही फुलटॉस मिली बॉल पर मिस्बाह ने छक्का जड़ दिया. पाकिस्तानी फैंस खुश और भारतीय फैंस निराश. अब 4 गेंद पर 6 रन की जरूरत थी, जोगिंदर शर्मा रनअप पर जा रहे थे और धोनी उन्हें कुछ मंत्र दे रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यहां तक ये मैच रोमांच के चरम पर पहुंच गया था, क्योंकि एक तो वर्ल्डकप का फाइनल, वो भी इंडिया के सामने पाकिस्तान और आखिरी ओवर के अंतिम क्षणों तक भी पता नहीं था कि कौन जीतेगा? अब 4 गेंद पर 6 रन की जरूरत थी. जोगिंदर शर्मा ने गेंद फेंकी और मिस्बाह ने उठाकर उस पर लैप शॉट लगाया...गेंद हवा में उठी और जाकर गिरी श्रीसंत के हाथों में...इस तरह से भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया और उस फाइनल के हीरो बने जोगिंदर शर्मा.

जोगिंदर शर्मा अब कहां हैं?

जोगिंदर शर्मा उस फाइनल के बाद कुछ खास क्रिकेट हीं खेले, उन्होंने अपने पूरे करियार में भारत के लिए मात्र 4 वनडे और 4 टी-20 मैच ही खेले. जोगिंदर शर्मा हरियाणा के रहने वाले हैं और उन्हें हरियाणा की सरकार ने डीएसपी के पद पर नौकरी दी थी. अब वो हरियाणा पुलिस में डीएसपी के तौर पर काम कर रहे हैं और पिछले काफी समय से क्रिकेट से बिल्कुल दूर हैं.

वर्ल्डकप 2007 जीतने के बाद टीम इंडिया

फोटो- ट्विटर @harbhajan_singh

2007 वर्ल्डकप की टीम का क्या हुआ ?

भारत ने इस वर्ल्डकप में बिल्कुल नई टीम उतारी थी, जिससे किसी को कोई बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन इस टीम ने कमाल किया था. वर्ल्डकप में खेली इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी बाद में टीम इंडिया में रेगुलर खेले, बस जोगिंदर शर्मा ही गायब हो गए थे.

2007 वर्ल्डकप में खेली भारतीय टीम- वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अजीत अगरकर, पीयुष चावला, हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा, दिनेश कार्तिक, इरफान पठान, रोहित शर्मा, आरपी सिंह और एस श्रीसंत.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत करेगा अभियान की शुरुआत

टीम इंडिया (Team India) इस टी20 वर्ल्डकप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. इस मैच से पहले दोनों ही देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Oct 2021,06:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT