Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tokyo Olympic Day 9: PV Sindhu की हार, महिला हॉकी टीम,कमलप्रीत से पदक की उम्मीद

Tokyo Olympic Day 9: PV Sindhu की हार, महिला हॉकी टीम,कमलप्रीत से पदक की उम्मीद

Tokyo Olympic: पहली बार ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Tokyo Olympics: जीत का जश्न मनाती भारतीय महिला हॉकी टीम</p></div>
i

Tokyo Olympics: जीत का जश्न मनाती भारतीय महिला हॉकी टीम

फोटो : पीटीआई

advertisement

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के नवें दिन भारत के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबरें आईं. भारत के लिए सबसे बड़ा झटका पीवी सिंधु (PV Sindhu) का सेमीफाइनल में हारने का था. लेकिन वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला टीम और कमलप्रीत (Kamalpreet Kaur) के बेहतरीन खेल से भारत के लिए पदक की उम्मीद अभी भी बनी हुई है. आइए विस्तार से जानते हैं टोक्यो ओलंपिक्स में कैसा रहा भारत के लिए आज का दिन.

पीवी सिंधु सेमीफाइनल में हारीं, गोल्ड मेडल का सपना अधूरा

पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में अपनी जीत दर्ज नहीं करा पाईं. महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु को चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच चीन ने 0-2 के अंतर से जीता. 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में 18-21 और 12-21 से यह मुकाबला चीन ने जीता. सिंधु भले ही स्वर्ण पदक नहीं जीत पाएंगी लेकिन उनके पास अभी कांस्य पदक हासिल करने का मौका है. पीवी सिंधु का कांस्य पदक मुकाबले में सामना चीन की ही बिंग जियाओ से होगा.

महिला डिस्कस थ्रो इवेंट के फाइनल में कमलप्रीत कौर

कमलप्रीत कौर का अब तक ओलंपिक में प्रदर्शन लाजवाब रहा है. अब कमलप्रीत कौर महिला डिस्कस थ्रो इवेंट के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. कमलजीत ने तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो कर फाइनल में जगह बनाई है. कमलजीत ने अगर यही प्रदर्शन फाइनल में किया तो वह एथलेटिक्स में मेडल लाने वाली पहली भारतीय महिला हो सकती हैं. कमलप्रीत से पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में कृष्णा पूनिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन वह पदक तक नहीं पहुंच सकी थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहली बार ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम अब टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है. शनिवार को महिला हॉकी टीम के सामने दो दिक्कतें थी. पहली दक्षिण अफ्रीका को हराना और दूसरी कि ब्रिटेन और आयरलैंड मैच में ब्रिटेन की जीत. आज महिला हॉकी टीम का दोनों पासा सही जगह लगा.

स्ट्राइकर वंदना कटारिया ने हैट्रिक गोल करके दक्षिण अफ्रीका की टीम को धूल चटाई और यह मैच 4-3 से जीता. अब टीम को अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करना है.

मुक्केबाज अमित पंघल ओलंपिक्स से बाहर

भारत के स्टार मुक्केबाज अमित पंघक अब ओलंपिक की रेस से बाहर हो गए हैं. उनका मुकाबला कोलंबिया के यरवेज हेनरी से था. हेनरी ने उन्हें कांटे की टक्कर देते हुए 1-4 से हरा दिया. स्टार मुक्केबाज को पदक के बड़े दावेदारों में से एक के रूप में देखा जा रहा था.

तीरंदाजी में अतानु दास की हार

भारत की तरफ से तीरंदाज अतानु दास को आज हार का सामना करना पड़ा. अतानु को जापान के ताकाहारू फुरुकावा ने 6-4 से मात दी. पहले सेट में अतानु 25-27 के करीबी स्कोर से पिछड़ गए थे. लेकिन दूसरे सेट में बराबरी से फिर उम्मीद जाग गई थी लेकिन आने वाले कुछ मिनटों में खेल साफ हो गया और ताकाहारू ने बाजी मार ली.

अंजुम और तेजस्विनी की 50 मीटर राइफल थ्री में हार

महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भी भारतीय निशानेबाज अंजुम मुदगिल और तेजिस्वनी सावंत फाइनल में जगह नहीं बना सकीं हैं.

क्वालिफिकेशन के आखिरी राउंड स्टिंडंग में अंजुम ने 94, 95, 96, 97 के स्कोर से 382 अंक बटोरे, जबकि उन्होंने क्नीलिंग में 390 और प्रोन में 395 अंक बनाए थे.

तेजिस्वनी ने स्टैंडिंग में 94, 93, 95, 94 के स्कोर से 376 का स्कोर बनाया, जबकि उन्होंने क्नीलिंग में 384 और प्रोन में 394 अंक बटोरे थे.

पूजा रानी की महिला मुक्केबाजी में हार

भारत की महिला मुक्केबाज पूजा रानी 75 किलो का अब टोक्यो ओलंपिक में सफर यहीं खत्म हुआ. उन्हें चीन की किआन ली ने 0-5 से मात दी. पूजा रानी का ये पहला ओलंपिक था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT