ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics 2020: महिला हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

Tokyo Olympics 2020 से जुड़े सभी LIVE अपडेट्स पढ़ें यहां

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट
  • बॉक्सर अमित पंघाल और आर्चर अतनु दास हारकर ओलंपिक से बाहर.

  • महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराया.

  • कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. अब सोमवार को वे टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.

  • दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर पी वी सिंधु सेमीफाइनल खेलने उतरेंगी.

  • वहीं बॉक्सर पूजा रानी दोपहर 3 बजकर 36 मिनट पर क्वार्टर फाइनल खेलेंगी.

कोविड-19 के बीच टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का आयोजन जारी है, जहां भारत को दूसरे मेडल का इंतजार है. बता दें मीराबाई चानू (Meerabai Chanu) ने 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर भारत के खाते में पहला मेडल (Olympic Medal) डाला था.

पढ़ें ये भी: रेगिस्तान में चला,जंगल में भटका, अब ओलंपिक पहुंचा-Tokyo से संघर्ष की 5 कहानियां

आज स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु (PV Sindhu) और बॉक्सर पी रानी (P Rani) के अहम मुकाबले हैं. वहीं महिला हॉकी में भारतीय टीम, जर्मनी की टीम का सामना करेगी. इसके अलावा आर्चर अतानु दास, बॉक्सर अमित और गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी (Anirban Lahiri) भी अपनी किस्मत आजमाएंगे.

यहां जानिए ओलंपिक से जुड़े पल-पल के अपडेट्स.

7:11 PM , 31 Jul

टेनिस: ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में हारे जोकोविच

विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को मेंस सिंगल कैटेगरी मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता के हाथों ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. बुस्ता ने जोकोविच को शनिवार को हुए मुकाबले में 6-4, 6-7 (8-6), 6-3 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:58 PM , 31 Jul

हॉकी: महिला हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइन ले कि लिए क्वालीफाई कर लिया है. ग्रेट ब्रिटेन ने पूल ए के आखिरी खेल में आयरलैंड को 2-0 से मात दी. इस कारण भारतीय टीम पूल ए में चौथे स्थान पर रही और क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही.

4:46 PM , 31 Jul

बैडमिंटन: सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की Tai Tzu से हारीं पीवी सिंधु

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु वीमेन सिंगल सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई हैं. चीनी ताइपे की Tai Tzu-ying ने उन्हें 18-21, 12-21 से हराया. ब्रॉन्ज मेडल के लिए 1 अगस्त को मैच खेलेंगी पीवी सिंधु.

4:08 PM , 31 Jul

बैडमिंटन: सेमीफाइनल में पीवी सिंधु, चीनी ताइपे की Tai Tzu Ying से मुकाबला

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का सेमीफाइनल मुकाबला चीनी ताइपे की Tai Tzu Ying के साथ शुरू हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 31 Jul 2021, 7:38 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×