advertisement
एक तरफ मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से विरोधियों को भी ताली बजाने पर मजबूर कर देने वाला क्रिकेटर. दूसरी तरफ, अपनी मुस्कुराहट और चुलबुल-शोख अदाओं से करोड़ों दिलों पर राज करती हीरोइन. आग लगे तो कैसे न लगे! विराट कोहली और अनुष्का के बीच चार साल पहले जब ये चिंगारी भड़की तो मैदान में विराट का परफॉर्मेंस और स्क्रीन पर अनुष्का का परफॉर्मेंस जैसे चार चांद, जैसे सोने पर सुहागा, जैसे जोड़ी कमाल, जैसे हिट-सुपरहिट धमाल.
गालिब चचा आज होते तो विरुष्का को देख कर अपना शेर...’इश्क ने गालिब निकम्मा कर दिया, वर्ना हम भी आदमी थे काम के’ यकीनन, कलगी वाली कलम उठा कर दुरुस्त कर लेते. क्योंकि विराट और अनुष्का को इश्क ने निकम्मा नहीं बड़े काम का बना दिया है.
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर को एक्ट्रेस का साथ पसंद है!यकीन न हो तो ये जोड़ियां देखिए
विराट कोहली के विराट कोहली बनने के कहानी वैसे तो बहुत पुरानी है लेकिन साल 2013 तक वो एक आम उभरते हुए खिलाड़ी थे. उन्हें एक बड़े बल्लेबाज के तौर पर तो देखा जाता था लेकिन उनके इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने की भविश्यवाणी किसी ने नहीं की थी. मगर कहते हैं कि प्यार की ताकत किसी भी ताकत से बहुत बड़ी होती है. ऐसे में कोहली की ताकत और विराट हो गई और वो देखते ही देखते अगले 4 साल में पूरी दुनिया पर छा गए. आज की तारीख में विराट कोहली क्रिकेट से सभी बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: एक दूजे के हुए विराट-अनुष्का,देखें हल्दी से लेकर शादी तक के वीडियो
2013 तक विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कुल 16 शतक लगाए थे लेकिन अनुष्का से मिलने के बाद कोहली ने इंटरनेशनल लेवल पर 36 सेंचुरी ठोक दी. यानी अपनी गर्लफ्रैंड को इंप्रेस करते करते-विराट कोहली ने दुनिया भर के गेंदबाजों की लंका लगा दी.
यह भी पढ़ें: रब ने बना दी जोड़ी- अगर हिंदी फिल्मों के पोस्टर में दिखें #Virushka
एक बात तो साफ है कि विराट कोहली के लिए और या यूं कहें कि टीम इंडिया के लिए तो अनुष्का शर्मा लकी चार्म हैं. बड़ी बात तो ये कि अनुष्का अभी तक कोहली की सिर्फ गर्लफ्रैंड थीं तो वो मैदान पर गेंदबाजों का बुरा हाल कर रहे थे. अब जब वो बीवी बन गई हैं तो हो सकता है कि कुछ गेंदबाज विराट कोहली के मैदान पर आने से पहले मर्सी पिटिशन साइन कर दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)