ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेटर को एक्ट्रेस का साथ पसंद है!यकीन न हो तो ये जोड़ियां देखिए

इन क्रिकेटरों ने एक्ट्रेसों के साथ लिए सात फेरे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ इटली में सोमवार को सात फेरे लिए. चार सालों के प्यार को आखिर मंजिल मिल ही गई है. अपने रिश्ते में तमाम उतार-चढ़ाव के बाद आखिर दोनों एक दूजे के हो गए. वैसे क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना रिश्ता रहा है.

विराट से पहले कई क्रिकेटर्स ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपना हमसफर बनाया है. इससे पहले भी कई क्रिकेटर्स और फिल्म एक्ट्रेस का प्यार परवान चढ़ा और वो शादी के बंधन में बंधे. हम आपको ऐसे ही कुछ जोड़ियों के बारे में बता रहे हैं-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहीर खान और सागरिका घाटगे

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 23 नवंबर को एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी रचाई. सागरिका ने 'चक दे इंडिया' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. सागरिका मराठी और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

जहीर और सागरिका ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की. सागरिका और जहीर के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रहती थीं, लेकिन इस बात ने तब और तूल पकड़ा जब पिछले साल दिसंबर में दोनों एक साथ युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में पहुंचे थे.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को अनुष्का के इश्क ने निकम्मा नहीं, सुल्तान बना दिया!

युवराज सिंह और हेजल कीच

क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेजल कीच से 30 नवंबर 2016 को शादी की थी. इन दोनों ने पंजाब के फतेहगढ़ साहब गुरुद्वारे में सात फेरे लिए थे. इनकी शादी पंजाबी रीति-रिवाज से हुई थी. इस शादी में फिल्मी सितारों के साथ ही क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने शिरकत किया था.

हेजल ‘बॉडीगार्ड’ फिल्म में सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वे हैरी पॉटर की फिल्मों में हैरी की दोस्त का भी रोल निभा चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरभजन सिंह और गीता बसरा

हरभजन सिंह ने मॉडल और एक्ट्रेस गीता बसरा से अक्टूबर 2015 में शादी की. इन दोनों ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने बाद 29 अक्टूबर 2015 को पंजाब के जालंधर में शादी के बंधन में बंधे. गीता बसरा दिल दिया है' और 'द ट्रेन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो कई म्यूजिक एलबम में भी नजर आ चुकी हैं. गीता बॉलीवुड के साथ ही पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

हरभजन सिंह और गीता बसरा की एक बेटी भी है.

हरभजन और गीता बसरा डांस रियलटी शो 'नच बलिए' के चौथे एपिसोड में सेलिब्रेटी जज तौर पर एक साथ नजर आ चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी

मोहम्मद अजहरुद्दीन और एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के बीच प्यार का सिलसिला 1994 में शुरू हुआ. 2 साल से ज्यादा वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 1996 में शादी कर ली. अजहरुद्दीन पहले से शादीशुदा थे. संगीता से शादी करने के लिए उन्होंने अपनी पहली पत्नी नौरीन को तलाक दे दिया. हालांकि उनको ये तलाक देने के लिए हर्जाने के तौर पर 1 करोड़ रुपये देने पड़े थे, जो शायद उस वक्त देश का सबसे महंगा तलाक था.

संगीता ने 'कातिल' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने त्रिदेव, जुर्म, योद्धा और इज्जत जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की. हालांकि संगीता और अजहर की शादी बाद में टूट गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की शादी 27 दिसंबर 1969 को हुई थी. इन दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में 1965 में हुई थी. पटौदी पहली ही नजर में अपना दिल शर्मिला को दे बैठे थे,

पटौदी नवाब परिवार से ताल्लुक रखते थे, जबकि शर्मिला रवींद्रनाथ टैगोर के परिवार से ताल्लुक रखती थीं. इनकी शादी में कई दिक्कतें भी आईं. दोनों के परिवारवाले इस शादी के खिलाफ थे. शर्मिला के घरवाले नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी किसी नवाब से करे, जबकि पटौदी के परिवारवाले नहीं चाहते थे कि उनके बेटे की शादी फिल्म में काम करने वाली किसी लड़की से हो. लेकिन कहते हैं ना कि प्यार में बहुत ताकत होती है. दोनों अपने घरवालों को मनाकर शादी करने में कामयाब हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×