Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Cup 2019 पर कोहली-शास्त्री की पीसी, ‘धोनी से बेहतर कोई नहीं’

World Cup 2019 पर कोहली-शास्त्री की पीसी, ‘धोनी से बेहतर कोई नहीं’

30 मई से 12वां क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया आज रात इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
World Cup 2019 पर कोहली-शास्त्री की पीसी,बोले-इस बार लहराएंगे परचम
i
World Cup 2019 पर कोहली-शास्त्री की पीसी,बोले-इस बार लहराएंगे परचम
फोटो: पीटीआई

advertisement

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 12वां क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. उससे पहले कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि टीम हर स्थित से निपटने के लिए तैयार है. साथ ही टीम ने सबसे बुरी स्थिति के बारे में भी सोच रखा है. महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए शास्त्री बोले कि वो इस फॉर्मेट के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं और कोहली-धोनी के बीच गजब का कम्युनिकेशन है.

विराट कोहली ने कहा कि इस वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी, फोकस टीम के खिलाड़ियों के फिटनेस पर भी है. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कोच रवि शास्त्री ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चोटिल हुए केदार जाधव पूरी तरह से फिट हो गए हैं और टीम के साथ इंग्लैंड जा रहे हैं. लिहाजा भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.

कोहली ने कहा कि ये वर्ल्ड कप उनके और टीम के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण है क्योंकि इस साल विश्व कप में खेलने वाली सभी टीमें काफी संतुलित हैं और ऐसे में भारत को जीत हासिल करने के लिए अपना 100% देना होगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

  • हमारा इकलौता फोकस है अच्छा क्रिकेट खेलना. हमें पिछले कुछ साल में इसके नतीजे भी मिले हैं- विराट कोहली
  • इंग्लैंड में गर्मी का मौसम है, इसलिए पिच अच्छी होगी. लेकिन जरूरी नहीं कि सारे मैच हाई स्कोरिंग होंगे, 270-280 का स्कोर भी अच्छा हो सकता है क्योंकि वर्ल्ड कप का प्रेशर अलग होता है- विराट
  • ये सबसे कठिन वर्ल्ड कप होने वाला है क्योंकि फॉरमेट ही ऐसा है- विराट
  • पिच फ्लैट होंगी, लेकिन अगर overcast conditions हैं, तो हालात बदल सकते हैं- शास्त्री
  • विकेट के पीछे सिर्फ कैच पकड़ना या स्टंपिंग ही नहीं,धोनी और विराट के बीच कम्युनिकेशन बहुत अच्छा है- शास्त्री
  • हमें अपने आप पर पूरा भरोसा है, अगर अपनी क्षमता से खेलें तो वर्ल्ड कप यहां होगा- रवि शास्त्री
  • हमें पहले मैच से ही अपनी इंटेसिटी एक जैसी रखनी होगी. अलग अलग टीम के हिसाब से तैयारी नहीं कर सकते. हर टीम के खिलाफ हमें अपनी पूरी क्षमता से खेलना होगा- विराट

भारतीय टीम का शेड्यूल

भारतीय टीम 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ अपने कैंपेन की शुरुआत करेगी और आखिरी मैच 6 जुलाई को श्रीलंका से होगा. भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल कुछ इस तरह है-

  • 5 जून- दक्षिण अफ्रीका (रोज बॉल, साउथैंप्टन)
  • 9 जून- ऑस्ट्रेलिया (ओवल, लंदन)
  • 13 जून- न्यूजीलैंड (ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम)
  • 16 जून- पाकिस्तान (ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)
  • 22 जून- अफगानिस्तान (रोज बॉल, साउथैंप्टन)
  • 27 जून- वेस्ट इंडीज (ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर)
  • 30 जून- इंग्लैंड (एजबेस्टन, बर्मिंघम)
  • 2 जुलाई- बांग्लादेश (एजबेस्टन, बर्मिंघम)
  • 6 जुलाई- श्रीलंका (हेडिंग्ले, लीड्स)

भारतीय टीम ने इन सभी स्टेडियम्स में मैच खेले हैं और कुछ में जीत मिली, लेकिन ज्यादातर में हार. ऐसे में एक नजर डालते हैं, इन स्टेडियम्स में भारत के वनडे रिकॉर्ड पर-

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वर्ल्ड कप 2019 की टीम इंडिया

  1. विराट कोहली, कप्तान
  2. रोहित शर्मा, उप-कप्तान
  3. शिखर धवन
  4. केएल राहुल
  5. विजय शंकर
  6. महेंद्र सिंह धोनी, विकेट कीपर
  7. केदार जाधव
  8. दिनेश कार्तिक
  9. युजवेंद्र चहल
  10. कुलदीप यादव
  11. भुवनेश्वर कुमार
  12. जसप्रीत बुमराह
  13. हार्दिक पांड्या
  14. रविंद्र जडेजा
  15. मोहम्मद शमी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 May 2019,03:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT