Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विराट कोहली ने अनुष्‍का से शादी तो कर ली, लेकिन ये चीज खो दी है

विराट कोहली ने अनुष्‍का से शादी तो कर ली, लेकिन ये चीज खो दी है

‘कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है’ वाली कहावत टीम इंडिया के कैप्‍टन विराट कोहली पर एकदम सटीक बैठ रही है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
विराट कोहली T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में फिसलकर तीसरे स्‍थान पर आ गए हैं
i
विराट कोहली T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में फिसलकर तीसरे स्‍थान पर आ गए हैं
(फोटो: Twitter)

advertisement

'कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है' वाली कहावत टीम इंडिया के कैप्‍टन विराट कोहली पर एकदम सटीक बैठ रही है. अनुष्‍का शर्मा से शादी करके कोहली ने मनचाही मुराद तो पा ली, लेकिन इस बीच उन्‍होंने एक बड़ी चीज गंवा दी है.

श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज न खेलकर विराट कोहली ने टॉप रैंकिंग गंवा दी है. T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में अब वे फिसलकर तीसरे स्‍थान पर आ गए हैं.

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई T20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के दम पर इस फॉर्मेट की आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. भारतीय टीम ने यह सीरीज 3-0 से जीती, जिससे वह टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

कोहली के न खेलने का फायदा ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच को मिला, जो अब टॉप पर काबिज हो गए हैं. उनके बाद वेस्टइंडीज के इविन लुईस का नंबर आता है, जबकि कोहली तीसरे नंबर पर हैं. कोहली और फिंच के बीच हालांकि 8 रेटिंग पॉइंट का ही अंतर है.

खिलाड़ियों को एक मैच में नहीं खेलने के कारण अपने रेटिंग पॉइंट का 2 प्रतिशत गंवाना पड़ता है. इस वजह से कोहली के रेटिंग पॉइंट 824 से 776 हो गए हैं.

केएल राहुल ने इस सीरीज में 154 रन बनाए, जिससे उन्होंने 23 स्थान की लंबी छलांग लगाई और वे चौथे नंबर पर पहुंच गए. रोहित शर्मा को भी सीरीज में 162 रन बनाने का फायदा मिला. वह 6 पायदान ऊपर 14वें स्थान पर काबिज हो गए हैं.

रोहित शर्मा ने इंदौर में दूसरे मैच में 118 रन की पारी खेली थी. श्रीलंकाई बल्लेबाजों में कुसल परेरा आठ पायदान ऊपर 30वें और उपुल थरंगा 36 पायदान ऊपर 105वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

रोहित शर्मा ने दूसरे टी-20 मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली थी(फोटोः BCCI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बॉलरों में चहल की लंबी छलांग

गेंदबाजों में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को सीरीज में 8 विकेट लेने का फायदा मिला, जिससे वह 14 पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए. हार्दिक पंड्या ने भी 40 स्थान की लंबी छलांग लगाई है. अब वह संयुक्त 39वें स्थान पर हैं. कुलदीप यादव 48 पायदान आगे बढ़कर 64वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

हालांकि गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को पहले दो मैचों में विकेट नहीं लेने और तीसरे मैच से बाहर रहने का नुकसान हुआ है और वे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. पाकिस्तान के इमाद वसीम अब टॉप पर हैं, जबकि अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

टीमों में पाक टॉप पर

टीम रैंकिंग में भारत को क्लीन स्वीप का फायदा मिला और उसके अब 121 अंक हो गए हैं. इससे वे इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है. भारत इस सीरीज से पहले पांचवें स्थान पर था. पाकिस्तान 124 अंकों के साथ पहले स्थान पर है.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Dec 2017,09:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT