Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019 में विराट कोहली को मिलेंगे कई ‘घर के भेदी’

IPL 2019 में विराट कोहली को मिलेंगे कई ‘घर के भेदी’

आईपीएल क्यों हैं विराट कोहली के लिए फायदे का सौदा ?

शिवेंद्र कुमार सिंह
स्पोर्ट्स
Published:
फोटो:Twitter 
i
null
फोटो:Twitter 

advertisement

इस सीजन का आईपीएल हर कोई 2019 विश्व कप से जोड़कर देख रहा है. स्वाभाविक तौर पर टीम इंडिया के खिलाड़ी भी तैयार हैं. हमेशा की तरह कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ी भी आईपीएल खेलने मैदान में उतरेंगे. ये वो खिलाड़ी हैं जो किसी भी मैच की बाजी अपने दम पर पलट देते हैं. काफी हद तक इन खिलाड़ियों का खेल ‘अनप्रेडिक्टेबल’ है. इन्हें इनकी फ्रेंचाइजी ने अच्छी खासी रकम देकर खरीदा है. सारे के सारे एक से बढ़कर एक आक्रामक बल्लेबाज हैं.

अब सिक्के का दूसरा पहलू देखिए. विराट कोहली के लिए यही दूसरा पहलू फायदे का सौदा है. आईपीएल के मैचों के दौरान उन्हें भी इन खिलाड़ियों का खेल देखने को मिलेगा. आधुनिक तकनीकों के जरिए उन खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरी समझने को मिलेगी. जिसमें ‘वीडियो एनालिस्ट’ का बड़ा रोल होगा.

जाहिर है इन बातों से विराट कोहली को इन खिलाड़ियों के खिलाफ विश्वकप की रणनीति बनाने का मौका मिलेगा. मजेदार बात ये है कि विराट कोहली के जासूस यानी टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग-अलग टीमों में हैं. एक टीम में खेलकर साथी खिलाड़ियों के बारे में कई बातों का आंकलन हो ही जाता है. जाहिर है वो भी अपने कप्तान को ‘इनपुट’ देंगे कि फलां बल्लेबाज किस रणनीति के साथ मैदान में उतरता है या फलां बल्लेबाज किस तरह की गेंदबाजी के सामने असहज है. विरोधी टीम में शामिल ऐसे खिलाड़ियों की चर्चा कर लेते हैं. जो 2019 विश्व कप में किसी ना किसी मोड़ पर टीम इंडिया से टकरा सकते हैं.

इंफोग्राफ:स्मृति चंदेल 
इंफोग्राफ:स्मृति चंदेल 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इंफोग्राफ:स्मृति चंदेल 

ग्लेन मैक्सवेल काफी हद तक आईपीएल की खोज भी कहे जाते हैं. वो आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों  में गिने जाते हैं. वो ऑफ स्पिन करते हैं साथ ही साथ शानदार फील्डर हैं. इस सीजन में ग्लेन मैक्सवेल दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हैं. इससे पहले वो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं.

इंफोग्राफ:स्मृति चंदेल 

इस लिस्ट में एक और नाम फाफ डू प्लेसी का है. डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी हैं. वो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में शामिल हैं. डू प्लेसी उन बल्लेबाजों में से हैं जो मैच के हालात को भांपकर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं.

इंफोग्राफ:स्मृति चंदेल 

जाहिर है जब ये खिलाड़ी हर दूसरे-तीसरे दिन मैदान में उतरेंगे तो इनके हर वीडियो पर टीम इंडिया की नजर रहेगी. हाल के दिनों में खिलाड़ी नई नई बातें इजाद करते हैं. गेंदबाज कोई नई गेंद निकालता है तो बल्लेबाज कोई नया शॉट. विश्व कप में ऐसे किसी भी नए शॉट या नई गेंद का अचानक सामना करने की बजाए भारतीय खिलाड़ियों के पास अभी से ही उनकी काट खोजने का मौका है.

यह भी पढ़ें: IPL : ‘पावरप्ले’ में हारकर भी जीते जाते हैं ‘बड़े’ मैच

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT