advertisement
इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज दो मैच खेले जाने हैं, जिसमें से दूसरा मैच काउंटी ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. अफगानिस्तान की ताकत उसकी गेंदबाजी है. राशिद का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क क्या कर सकते हैं वो पूरी दुनिया जानती है. अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिए इस गेंदबाज का सामना करना किसी भी तरह से आसान नहीं होगा.
अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिस हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)