Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Cup 2023: 'कुलदीप यादव पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा, कोई संदेह नहीं': रमीज राजा

World Cup 2023: 'कुलदीप यादव पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा, कोई संदेह नहीं': रमीज राजा

India vs Pakistan: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 'महामुकाबला'

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>PCB के अध्यक्ष रमीज राजा</p></div>
i

PCB के अध्यक्ष रमीज राजा

फोटो - The Quint

advertisement

India vs Pakistan, World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच ODI वर्ल्डकप मुकाबले से पहले दोनों देशों के फैन्स के बीच जबरदस्त जोश है. पूर्व क्रिकेटरों ने इस मैच पर अपनी-अपनी राय रखनी शुरू कर दी है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमिज राजा ने इस मैच में भारत को मैच का विजेता भी चुन लिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जीत के लिए अगर यह बाजी पलटनी है तो फिर उसे अपना स्तर उठाना होगा.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा का मानना है कि लेफ्ट हैंड स्पिनर कुलदीप यादव पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खूब परेशान कर सकते हैं, क्योंकि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया है.

भारत के विश्व कप-2023 के शुरुआती मैच में कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. फिर, अफगानिस्तान के खिलाफ भी वो किफायती नजर आए.

इस साल 2023 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के नाते, उम्मीद है कि कुलदीप शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.

रमीज राजा ने कहा,

"मेरा मानना है कि विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होंगे और निश्चित रूप से महत्वपूर्ण प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वह उनके खिलाफ शानदार रहे हैं. साथ ही, पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण भी कोहली के अनुकूल है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजा ने जियोसिनेमा के डेली शो 'आकाशवाणी' पर कहा, "मुझे यह भी लगता है कि कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे. मेरा मानना है कि कुलदीप यादव को टीम में पाकिस्तान को ध्यान में रखकर शामिल किया गया है क्योंकि बाबर आजम की टीम कलाई की स्पिन (रिस्ट स्पिन) के खिलाफ संघर्ष करती है."

भारत की तरह ही पाकिस्तान ने भी विश्व कप में अपने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन राजा ने बताया कि बाबर आजम को प्रतियोगिता में बोर्ड पर रन बनाने की जरुरत है क्योंकि वो टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं.

आंकड़ों में कौन सी टीम आगे?

वनडे में आमने-सामने के रिकॉर्ड में पाकिस्तान भारत से 73-56 से आगे है. लेकिन जब विश्व कप की बात आती है तो भारत का पलड़ा भारी है, 1992 में सिडनी में अपनी पहली भिड़ंत के बाद से टूर्नामेंट में पाकिस्तान को सात में से सात बार हराया है. भारत के इस रिकॉर्ड को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शनिवार को तोड़ने की उम्मीद कर रहे हैं.

“चुनौती पाकिस्तान-भारत का मैच है. इस मैच का इंतजार आप और फैंस और पूरे पाकिस्तान-भारत को है. हम भी बहुत उत्साहित हैं. मुझे लगता है कि दोनों पक्ष अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं."

आजम समेत पाकिस्तान का शीर्ष क्रम ज्यादा रन नहीं बना पाया है, हालांकि अब्दुल्ला शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 345 रन का पीछा करते हुए अपने पहले एकदिवसीय विश्व कप मैच में शतक जमाया था. मोहम्मद रिजवान, जिन्होंने उस मैच में शतक भी बनाया था, सऊद शकील के साथ मध्य क्रम की चुनौती का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

गेंद के साथ, शाहीन शाह अफरीदी, जो अब तक गेंद के साथ निचले स्तर पर रहे हैं, दाएं हाथ की भारी भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप पर एक बड़ा प्रभाव छोड़ने का लक्ष्य रखेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT