advertisement
एपल ने कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली के स्टीव जॉब्स थियेटर में आयोजित किये गए अपने लॉन्च इवेंट में कई नए सर्विस पेश किए. कंपनी ने 'आर्केड' नाम से अपनी प्रीमियम गेमिंग सर्विस को दुनिया के सामने पेश किया. इस नई सेवा के जरिए एपल यूजर्स आईफोन से लेकर आईपैड और मैक तक एपल के सभी डिवाइस पर गेम खेल सकेंगे. इसके अलावा कंपनी ने 'एपल कार्ड', एपल टीवी ऐप और एपल न्यूज प्लस नाम से भी तीन नई सर्विस लॉन्च की.
ये गेम एपल ऐप स्टोर से डाउनलोड किए जा सकेंगे और ऑफलाइन मोड को भी सपोर्ट करेंगे, जिसके तहत यूजर्स इंटरनेट के बिना भी गेम खेल सकेंगे. Apple की नई गेमिंग सेवा को उसके कुछ प्रतिस्पर्धियों के उलट गेम को स्ट्रीम करने के लिए डिजाइन नहीं किया गया है. इसके बजाय यह एपल प्लेटफॉर्म के लिए बिना ऐड के एक्सक्लूसिव गेम्स मुहैया कराएगा.
एपल आर्केड यूजर्स के लिए इस साल उपलब्ध हो जाएगा और इस सर्विस का दायरा 150 से ज्यादा देशों में रहेगा. हालांकि कंपनी ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि इस सर्विस के लिए यूजर्स को कितनी कीमत चुकानी होगी.
ये भी पढ़ें - PUBG खेलकर घर बैठे करोड़ों रुपए कमा सकते हैं आप, जानिए कैसे
कंपनी ने एक नई पेमेंट कार्ड सर्विस का ऐलान किया जिसे एपल कार्ड कहते हैं. यह कार्ड अपने आप में अनोखा होगा, क्योंकि इस कार्ड का न नंबर होगा, न सीवीवी, न एक्सपायरी डेट और न ही इसमें किसी सिग्नेचर की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए कहीं बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी. आईफोन यूजर्स इस कार्ड से दुनिया के किसी भी देश में आसानी से पेमेंट कर सकेंगे. खास बात यह है कि इस कार्ड से यूजर ने कितना खर्च किया यह iOS ट्रैक नहीं करेगा. इस कार्ड में आपके तमाम खर्चे का लेखा जोखा होगा, और आपके सभी खर्चे ग्राफ के जरिए आपको दिखाए जाएंगे. हर बार इसे यूज करने पर आपको कैशबैक रिवॉर्ड भी मिलेगा.
कंपनी ने खबरों के लिए एक नई सेवा 'न्यूज प्लस' लॉन्च की है. ऐपल न्यूज प्लस में मैगजीन का ऑप्शन मिलेगा. कंपनी के मुताबिक इसमें दुनिया भर से 300 मैगजीन्स का सपोर्ट दिया जाएगा. इनमें न्यूज, स्पोर्ट्स, फैशन, फूड, ट्रैवल और दूसरी सभी कैटिगरी की मैगजीन्स शामिल होंगी.
एपल न्यूज प्लस में लॉस एंजलस टाइम्स और द वॉल स्ट्रीट जर्नल जैसे न्यूज पेपर्स का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी के मुताबिक ऐडवर्टाइजर आपको ट्रैक नहीं कर सकेंगे. हर महीने 9.99 डॉलर दे कर इसे सर्विस को सब्सक्राइब किया जा सकता है.शुरुआत में इसे अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया गया है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में आने वाले कुछ समय में इसे लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी ने नया टीवी ऐप लॉन्च किया गया है. इसमें ऑन डिमांड टीवी चैनल्स का भी ऑप्शन मिलेगा. इसमें एचबीओ और कई स्ट्रीमिंग ऐप का सपोर्ट दिया गया है. इसमें अमेजन प्राइम वीडियो का भी का भी सपोर्ट दिया गया है. यहां यूजर्स को कई तरह के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप्स मिलेंगे.
ये भी पढ़ें - फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए इमेज सर्च का फीचर लाएगा WhatsApp
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)