ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए इमेज सर्च का फीचर लाएगा WhatsApp

इस फीचर के साथ यूजर वॉट्सऐप पर फोटो को वेब पर सर्च कर सकते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए वॉट्सऐप ने अब कमर कस ली है. वॉट्सऐप अब एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे रिवर्स इमेज सर्च किया जा सकेगा. इस फीचर के साथ यूजर वॉट्सऐप पर भेजी या रिसीव की गई किसी भी फोटो को वेब पर सर्च कर सकते हैं.

Wabetainfo.com के मुताबिक वॉट्सऐप ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए इस अपडेट को सबमिट किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप अपने बीटा चैनल पर अभी इस फीचर पर काम कर रहा है, ताकि इसमें कोई कमी न रह जाए. इसलिए इमेज सर्च का फीचर अभी वॉट्सऐप में उपलब्ध नहीं कराया गया है.

रिवर्स इमेज सर्च से ये पता लगाया जा सकता है कि वो फोटो इससे पहले कभी इंटरनेट पर अपलोड की गई है या नहीं. इससे फोटो की प्रामाणिकता का पता लगाया जा सकता है.

इस नए फीचर की मदद से यूजर गूगल पर चैट से इमेज को अपलोड कर सकेंगे. इसके बाद वॉट्सऐप के इन-ऐप ब्राउजर में इसका रिजल्ट देखा जा सकेगा.

भारत में काम आएगा फीचर

वॉट्सऐप का ये नया फीचर फेक न्यूज से निपटने में काफी काम आएगा. भारत में खासकर वॉट्सऐप का ये फीचर उपयोगी साबित हो सकता है, जहां इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है.

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर वॉट्सऐप फेक न्यूज को रोकने के लिए काफी काम कर रहा है. पिछले साल फेक न्यूज से निपटने की कोशिश में वॉट्सऐप ने कुछ ऐड कैंपेन भी चलाए थे. इसमें यूजर्स को वॉट्सऐप पर मिली किसी भी जानकारी को आगे फॉरवर्ड करने के बारे में जागरुक होने के लिए कहा गया था.

इसके अलावा वॉट्सऐप ऐप में Forward टैग भी लेकर आया है, ताकि रिसीव करने वाले यूजर्स को पता चल सके कि मैसेज सेंडर ने खुद लिखा है या उसे किसी ने भेजा है. इसके साथ ही वॉट्सऐप फॉरवर्ड की लिमिट भी भारत में घटाकर 5 कर दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×