Auto Expo: Kia सोनेट कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च, ह्युंदई वेन्यू से टक्कर

Kia मोटर्स इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV कॉन्सेप्ट सोनेट QYI से पर्दा उठा लिया है

सायरस जॉन
ऑटो रिव्यू
Updated:
Kia मोटर्स इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV कॉन्सेप्ट सोनेट QYI से पर्दा उठा लिया है.
i
Kia मोटर्स इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV कॉन्सेप्ट सोनेट QYI से पर्दा उठा लिया है.
Photo: The Quint

advertisement

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहीम

Kia मोटर्स इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV कॉन्सेप्ट सोनेट QYI से पर्दा उठा लिया है. इस कार का मुकाबला बाजार में ह्युंदई की वैन्यू से होगा. इसकी कीमत करीब 7 से 12 लाख रुपये तक रह सकती है. किया की ये नई कॉम्पैक्ट SUV कॉन्सेप्ट सोनेट QYI भारत में जुलाई 2020 तक लॉन्च हो सकती है. ये Kia की किया कार्निवल और किया सेल्टॉस के बाद तीसरी गाड़ी होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Kia कार्निवल की 1500 बुकिंग

इसके पहले किया कार्निवल की लॉन्च के पहले ही 1500 बुकिंग हो चुकीं हैं. वहीं किया सेल्टॉर अपने सेगमेंट में बेस्ट सेलर कार साबित हुई है. इसकी करीब 1,00,000 बुकिंग हो चुकीं हैं. 
Kia QYI दिखने में एकदम हर एसयूवी गाड़ी की तरह ही लगती Photo: The Quint

खासा ग्राउंड क्लियरेंस

डिजाइन के लिहाज से देखें तो ये सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इस पर किया का ट्रेडमार्क ‘टाइगर नोज’ ग्रिल है. इसमें LED DRLs लुक है जो लोगों को काफी पसंद आता है. Kia QYI दिखने में एकदम एसयूवी गाड़ी की तरह ही लगती है, जिसमें अच्छा-खासा ग्राउंड क्लियरेंस है.

डिजाइन के लिहाज से देखें तो ये सब 4 मीटर कॉन्पैक्ट एसयूवी हैPhoto: The Quint

Kia QYI ह्युंदई वेन्यू से काफी अलग दिखती है. ह्युंदई और किया दोनों साथी कंपनियां हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Feb 2020,05:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT