advertisement
देश का सबसे बड़ा ऑटो शो 'Auto Expo' 5 फरवरी से शुरू हो रहा है. ऑटो कंपनियों को इस एक्सपो का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऑटो एक्सपो में अलग-अलग ऑटोमेकर कंपनियां अपने प्रोडक्ट लॉन्च करती हैं. कारमेकर्स के साथ-साथ हर कार-बाइक के दीवानों की भी इस ऑटो एक्सपो पर नजरें रहती हैं.
ऑटो एक्सपो 5 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी 2020 तक चलेगा. Auto Expo 2020 का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो में हो रहा है. हम आर्टिकल में हम आपको उन प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं जो इस ऑटो एक्सपो 2020 में दिख सकते हैं. हर कंपनी अपने खास लॉन्च के साथ तैयार हैं. जिस क्रम में कंपनियों की लिस्ट है, ऑटो एक्सपो में भी उसी क्रम में अलग-अलग लॉन्च होंगे.
ऑटो एक्सपो- 2020 में इस साल मारुति सुजुकी कंपनी का पहला ईवेंट होने वाला है. कंपनी मारुति सुजुकी ब्रेजा का अपडेटेट वर्जन लॉन्च करने वाली है. इसमें BS-VI 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा. ये अभी चल रहे डीजल मॉडल मारुति ब्रेजा डीजल की जगह लेगा. इस बार इस गाड़ी में डिस्प्ले पर फ्यूचर इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट- The Futuro-e भी होगा.
रेनो का ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस रह सकता है. रेनो दो खास इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर सकती है. पहली कार हो सकती है रेनो क्विड इलेक्ट्रिक और दूसरी द रेनो जोई इलेक्ट्रिक.
क्विड इलेक्ट्रिक में 45 (ब्रेक हॉर्सपावर) bhp की मोटर और 26.8 kWh की बैटरी हो सकती है जिसकी रेंज 270 किमी तक रह सकती है. वहीं रेनो जोई में बड़ी बैटरी हो सकती है. जोई में 52 kWh की बैटरी रह सकती है जो कि गाड़ी को 400 किमी तक खींच सकती है. अगर ये लॉन्च होती है तो इसका मुकाबला टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी से हो सकता है.
टाटा मोटर्स के पास ऑटो एक्सपो में पेश करने के लिए काफी कुछ है. एक्सपो में करीब 12 पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल हो सकते हैं. इनमें से कुछ खास पेशकश पर बात करें तो H2X कॉन्सेप्ट (हॉर्नबिल) भी ऑटो एक्सपो में देखने को मिलेगी. टाटा ने इस कार को जेनेवा 2019 में भी पेश किया था.
टाटा अपनी अपडेटेड हैरियर भी लॉन्च करेगी. इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और सनप्रूफ का भी ऑप्शन होगा. हैरियर के अलावा टाटा ग्रेविटास का 7 सीट वर्जन भी पेश करेगी.
ह्यूंदई के पास ऑटो एक्सपो में पेश करने के लिए दो नई गाड़ियां हैं. ह्यूंदई के लॉन्च में सबकी नजरें होंगी ह्यूंदई क्रेटा पर. ह्युंदई ने इसे iX25 के आधार पर बनाया है, जो ये दुनिया के दूसरे बाजारों में बेचती है. ये 6 फरवरी को पेश की जाएगी. वहीं 5 फरवरी को कंपनी फेस लिफ्टेड ह्युदई टक्सन भी लॉन्च करेगी.
MG मोटर की भारतीय बाजारों में पहले से दो गाड़ियां हैं- हेक्टर और ZS EV. अब एमजी मोटर्स भारतीय बाजारों में एक और नई गाड़ी उतारने वाली है जिसका नाम है MG Gloster. ये चीन में लॉन्च की गई Maxus D90 के आधार पर बनी है. मार्केट में इसकी प्रतियोगिता टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसी दिग्गज गाड़ियां हैं. इसके अलावा कंपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार भी उतार सकती है.
किया ऑटो एक्सपो 2020 में Carnival MPV गाड़ी लॉन्च करेगी. एक्सपो में इस गाड़ी की कीमत का ऐलान किया जाएगा.
सुजुकी ऑटो एक्सपो में कई रेंज की मोटरसाइकिल उतार सकती है. हायाबूसा के साथ-साथ सुजुकी बड़ी इंट्रूडर भी पेश करेगी.
महिंद्रा ऑटो एक्सपो 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोवेस लॉन्च करेगी. महिंद्रा E2O बंद करने के बाद अब महिंद्रा बाजार में कई सारी इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारने जा रहा है. महिंद्रा e-KUV100 और XUV300 का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर सकती है.
SUV रेंज में एक नई चीनी कंपनी भारतीय बाजारों में एंट्री कर रही है. ग्रेट वॉल मोटर्स ऑटो एक्सपो में तरह-तरह की SUVs पेश करने जा रही है.
लग्जरी ब्रान्ड्स की बात करें तो इस बार ऑटो एक्सपो में सबसे बड़ा ब्रान्ड मर्सिडीज ही है. कंपनी एक्सपो में Marco Polo वैन पेश करेगी. साथ ही नई GLA और चार दरवाजे वाली AMG GT सेडान भी पेश करेगी. मर्सिडीज इलेक्ट्रिक व्हीकल भी उतार सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)