Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Paytm से ऐसे बुक करें Covid-19 वैक्सीन स्लॉट, जानें पूरा प्रोसेस

Paytm से ऐसे बुक करें Covid-19 वैक्सीन स्लॉट, जानें पूरा प्रोसेस

Paytm vaccine slot: अभी तक CoWin पोर्टल या Aarogya Setu ऐप की मदद से वैक्सीन का स्लॉट बुक कर सकते थे.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
Paytm launches Covid-19 vaccine slot.
i
Paytm launches Covid-19 vaccine slot.
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

Paytm vaccine slot booking: पेटीएम ऐप पर यूजर्स अब अपना स्लॉट खोजने के अलावा पेटीएम ऐप के माध्यम से अपने नजदीकी केंद्र पर कोविशील्ड और कोवैक्सिन के लिए टीके का स्लॉट भी बुक कर सकेंगे.

Facebook, Google और HealthifyMe जैसे स्टार्टअप पहले से ही कई टूल पेश कर टीकाकरण के लिए स्लॉट खोजने में लोगों की मदद कर रहे हैं.

सरकार ने पिछले महीने कोविन को थर्ड पार्टी ऐप के साथ जोड़ने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए थे. जिससे डिजिटल ऐप के लिए इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने का रास्ता साफ हो गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले मई में पेटीएम ने वैक्‍सीन का स्लॉट तलाशने के लिए अपने ऐप पर 'वैक्सीन फाइंडर' लॉन्च किया था. जिसके बाद अब पेटीम यूजर्स यहां अपना स्लॉट भी बुक कर पाएंगे. अभी तक CoWin पोर्टल या Aarogya Setu ऐप की मदद से वैक्सीन का स्लॉट बुक किया जा सकता था.

Paytm पर ऐसे बुक करें वैक्सीन स्लॉट

  • सबसे पहले Android या iOS डिवाइस पर पेटीएम ऐप खोलें.
  • पेटीएम ऐप में वैक्सीन स्लॉट फाइंडर विकल्प पर क्लिक करें.
  • यहां आपकों अपॉइंटमेंट बुकिंग का विकल्प मिलेगा.
  • अपने क्षेत्र का पिन कोड या जिले के नाम डालकर खोजे.
  • अब उम्र समूह जैसे 18 से 44 वर्ष या 45+ वर्ष के विकल्पों के माध्यम से विकल्पों को फिल्टर करें, और आपको जो खुराक मिलनी चाहिए - पहली या दूसरी.
  • टीका लेने के लिए समय का स्लॉट चुनें.
  • यदि स्लॉट उपलब्ध नहीं हैं, तो आप अलर्ट प्राप्त करने के लिए 'स्लॉट उपलब्ध होने पर मुझे सूचित करें' विकल्प पर क्लिक करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Jun 2021,04:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT