advertisement
कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दे रही हैं. इसके लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए 'Work@Home' प्रमोशनल ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है. इसमें बीएसएनएल यूजर्स को एक महीने तक हर दिन 5 GB डेटा फ्री में मिलेगा. अगर आप भी बीएसएनएल यूजर हैं और इस प्लान के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो हम आपको इस खबर में प्लान से जुड़ी जरूरी बातें और बेनिफिट्स बता रहे हैं-
बीएसएनएल के फ्री-ऑफ-कॉस्ट Work@home प्लान की सुविधा मौजूदा लैंडलाइन कनेक्शन वाले ब्रॉडबैंड यूजर्स को ही मिलेगी. इसके लिए ब्रॉडबैंड यूजर्स को एक रूपया भी खर्च नहीं करना होगा.
इस प्लान के तहत ग्राहकों को रोज 5 जीबी डेटा 10Mbps की स्पीड पर मिलेगा. यह डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 1Mbps रह जाएगी. खास बात यह है कि इस प्लान में 5 जीबी डेली डेटा लिमिट के बाद भी कोई एफयूपी लिमिट नहीं दी गई है.
यह प्लान अंडमान और निकोबार समेत सभी सर्कल्स में ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए आया है और पूरी तरह फ्री है.
इस प्लान के लिए ग्राहकों से कंपनी कोई मंथली चार्ज और ना ही कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट ले रही है. ध्यान देने की बात यह है कि ऑफर BSNL अपने लैंडलाइन यूजर्स के लिए ही लाया गया है, ऐसे में अगर आपके पास कंपनी का लैंडलाइन कनेक्शन नहीं है तो आपको इसका फायदा नहीं मिलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)