Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Car and bike  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्या खत्म हो जाएगा नैनो का सफर? नहीं हो रहा है प्रोडक्शन 

क्या खत्म हो जाएगा नैनो का सफर? नहीं हो रहा है प्रोडक्शन 

रतन टाटा का सपना कही जाने वाली इस कार की घरेलू बाजार में बीते महीने केवल तीन गाड़ियां बिकी हैं.

क्विंट हिंदी
कार और बाइक
Published:
बंद होने की कगार पर नैनो का प्रोडक्शन
i
बंद होने की कगार पर नैनो का प्रोडक्शन
(फोटोः टाटा मोटर्स)

advertisement

लखटकिया कार नैनो का सफर महज एक दशक में ही खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. नैनो का प्रोडक्शन बंद करने को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से इसकी न के बराबर प्रोडक्शन और बिक्री हुई है. ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जल्द ही बंद किया जा सकता है.

जून में केवल एक नैनो बनी

रतन टाटा का सपना कही जाने वाली इस कार की घरेलू बाजार में बीते महीने केवल तीन गाड़ियां बिकी हैं. वहीं जून महीने में केवल एक नैनो कार बनी. टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि जून महीने में उसने नैनो का कोई एक्सपोर्ट नहीं किया.

जून 2018 में केवल एक नैनो बनी वहीं एक साल पहले जून 2017 में यह संख्या 275 रही थी. इस साल जून में केवल तीन नैनो कार बिकीं, जबकि एक साल पहले यह संख्या 167 रही थी. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आधिकारिक फैसला अभी नहीं

क्या कंपनी नैनो का निर्माण रोकने जा रही है. यह पूछे जाने पर टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा,‘‘ हम जानते हैं कि मौजूदा डिजाइन में नैनो 2019 के बाद जारी नहीं रह सकती. हमें नये निवेश की जरूरत हो सकती है. इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.''

शुरुआत में नैनो को लोगों ने हाथों हाथ लिया था. लेकिन कुछ ही समय बाद लोगों का इंटरेस्ट इस कार से कम होता चला गया और बिक्री लगातार घटती चली गई.

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ें- बजाज लाएगा सवा लाख की कार, कहीं नैनो जैसा ना हो जाए हाल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT