Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Car and bike  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नई Ford Figo आ रही है, क्या दे पाएगी, सेंट्रो और स्विफ्ट को टक्कर

नई Ford Figo आ रही है, क्या दे पाएगी, सेंट्रो और स्विफ्ट को टक्कर

फोर्ड इंडिया 15 मार्च को फोर्ड फिगो का अपडेटेड वर्जन लांच करेगी.

क्विंट हिंदी
कार और बाइक
Updated:
2019 फोर्ड फिगो को फ्रीस्टाइल और एस्पायर जैसा फ्रंट मिला है
i
2019 फोर्ड फिगो को फ्रीस्टाइल और एस्पायर जैसा फ्रंट मिला है
(फोटो: द क्विंट/पुनीत भाटिया)

advertisement

फोर्ड इंडिया 15 मार्च को फोर्ड फिगो का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करेगी. अपडेटेड स्टाइलिंग के अलावा फोर्ड एस्पायर और फोर्ड फ्रीस्टाइल की तरह फिगो को एडिशनल फीचर और नए पेट्रोल इंजन की सीरीज मिलेगी.

2019 में फोर्ड फिगो सात वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी – चार पेट्रोल और तीन डीजल. पेट्रोल वैरिएंट्स में यह मैन्युअल वैरिएंट्स में 1.2 लीटर, थ्री-सिलिंडर ‘ड्रैगन’ सीरीज मोटर के साथ उपलब्ध होगी, जबकि एक वैरिएंट 1.5 लीटर, थ्री-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा, जिसमें सिक्स-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन होगा. ये इंजन विकल्प फोर्ड एस्पायर, फ्रीस्टाइल और इकोस्पोर्ट ऑटोमेटिक में पहले से ही उपलब्ध हैं.

इमेज - 2019 फोर्ड फिगो को फ्रीस्टाइल और एस्पायर जैसा फ्रंट मिला है (फोटो: द क्विंट/पुनीत भाटिया)

फोर्ड फिगो के डीजल वैरिएंट्स जांचे-परखे 1.5 लीटर चार सिलिंडर डीजल मोटर और फाइव-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उपलब्ध रहेंगे. ये कारें एंबिएंट, टाइटेनियम और टाइटेनियम ब्लू ट्रिम्स में उपलब्ध होंगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2019 फोर्ड फिगो में नया क्या है?

फोर्ड ने 2019 फोर्ड फिगो में कुछ नए फीचर जोड़े हैं. फिगो के सभी वैरिएंट्स को स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर एबीएस और एयरबैग्स के साथ-साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड वार्निंग बीप्स और ड्राईवर तथा पैसेंजर के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर के फीचर मिलेंगे. ये बदलाव भारत में नए सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए किये गए हैं. इसके टॉप वैरिएंट टाइटेनियम ब्लू को छः एयरबैग मिलेंगे, जबकि अन्य को दो एयरबैग मिलेंगे.

फोर्ड फिगो का नया रियर बम्पर डिजाईनफोटो: पुनीत भाटिया

सभी वैरिएंट्स को रियर फॉग लैम्प्स मिलेंगे (यह एक ऐसा फीचर है जो देश के कोहरे वाले इलाकों में महत्वपूर्ण है, लेकिन कई सारे मैन्युफैक्चरर यह फीचर नहीं देते हैं).

नई 7-इंच टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम के साथ 2019 फोर्ड फिगो का नया इंटीरियरफोटो: पुनीत भाटिया

इसके अलावा, फोर्ड ने अपने टाइटेनियम वैरिएंट में पुश-बटन स्टार्ट और फुल कीलेस एंट्री को भी जोड़ा है, जबकि ब्लू वैरिएंट को भी आटोमेटिक हेडलैम्प्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और ऑटो-डिमिंग इनसाइड मिरर्स का फीचर दिया गया है. ब्लू वैरिएंट में 15 इंच के एलाय व्हील्स, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग और ड्यूल-टोन कलर स्कीम दी गई है.

टाइटेनियम में 14-इंच के एलाय व्हील्स हैं, वहीं एम्बिएंट में 14-इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं. टाइटेनियम वैरिएंट में क्लाइमेट कण्ट्रोल, पॉवर-फोल्डिंग मिरर्स, नेविगेशन के साथ टच-स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर भी दिए गए हैं.

स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड i10 से भी होगा मुकाबला

फोर्ड फिगो का मुकाबला मारुती सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 के साथ-साथ खुद की फोर्ड फ्रीस्टाइल के साथ भी है. फ्रीस्टाइल कार की बिक्री हर महीने 1500-1800 यूनिट तक दर्ज हो रही है, जबकि फिगो कुछ महीनों में सिंगल डिजिट तक भी पहुंची है, यह देखते हुए इन दोनों कारों की बिक्री के मिश्रण को देखना दिलचस्प होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Mar 2019,03:31 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT