Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Car and bike  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑटो एक्सपो पर दिखेगा मंदी का असर, इन बड़ी कंपनियों ने किया किनारा

ऑटो एक्सपो पर दिखेगा मंदी का असर, इन बड़ी कंपनियों ने किया किनारा

लग्जरी कारों से लेकर टू-व्हीलर तक कई कंपनियां नहीं ले रही हैं हिस्सा

क्विंट हिंदी
कार और बाइक
Updated:
लग्जरी कारों से लेकर टू-व्हीलर तक कई कंपनियां नहीं ले रही हैं हिस्सा
i
लग्जरी कारों से लेकर टू-व्हीलर तक कई कंपनियां नहीं ले रही हैं हिस्सा
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

आर्थिक मंदी के इस दौर में सबसे ज्यादा मार ऑटो इंडस्ट्री पर पड़ी है. ऑटो इंडस्ट्री में कई सालों बाद ऐसी मंदी आई है. सेल कम होने के चलते कई कंपनियों के प्रोडक्शन भी कम हो चुके हैं. वाहनों की बिक्री में लगातार 11वें महीने गिरावट दर्ज की गई है. अब इसका सीधा असर अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो पड़ता दिख रहा है. नुकसान झेल रही कई बड़ी कंपनियों ने इससे किनारा कर लिया.

अगले साल 2020 में दिल्ली में होने वाले ऑटो सेक्टर के इस सबसे बड़े एक्सपो में होंडा कार्स, हीरो मोटोकॉर्प, अशोक लेलेंड और बीएमडब्ल्यू जैसी बड़ी कंपनियां शामिल नहीं होंगी. इस लिस्ट में टोयोटा का नाम भी जुड़ सकता है. इसके पीछे ऑटो इंडस्ट्री में छाई सुस्ती को बताया जा रहा है.

कुछ नई ऑटो कंपनियां होंगी शामिल

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कुछ नई कंपनियां ऑटो एक्सपो 2020 का हिस्सा बनने वाली हैं. जिनमें किया और एमजी मोटर जैसे नाम शामिल हैं. वहीं इस इवेंट में फोक्सवेगन, स्कॉडा, और चीन की पिकअप ट्रक और एसयूवी बनाने वाली कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स भी हिस्सा लेने वाली हैं. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी और ह्यूंडई मोटर्स भी ऑटो इंडस्ट्री के इस मेगा इवेंट में शिरकत करेंगी.

अगर लग्जरी कार की बात करें तो इस सेगमेंट में चुनिंदा कंपनियां ही ऑटो एक्सपो में हिस्सा ले रही हैं. मर्सडीज बेंज और लेक्सस ऐसी लग्जरी कार कंपनियां हैं जो इस इवेंट में हिस्सा ले रही हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार पर पड़ा है असर

मौजूदा दौर में ऑटो इंडस्ट्री मंदी की मार झेल रही है, वहीं भारत स्टैंडर्ड-6 (बीएस-6) की शर्तों को पूरा करने को लेकर भी ऑटो इंडस्ट्री पर काफी दबाव है. यही कारण हैं कि ऑटो कंपनियां इस वक्त अपने शोकेस के बारे में नहीं सोच रही हैं. जहां पहले ऑटो एक्सपो के लिए कंपनियों में होड़ लगी रहती थी और पूरा स्पेस पहले ही बुक हो जाता था, वहीं इस बार तस्वीर बदल चुकी है.

हालांकि एक्सपो में शामिल नहीं होने वाली इन कंपनियों का कहना है कि उन्होंने अपने लगभग सभी नई गाड़ियों को लॉन्च कर दिया है. ऐसा कुछ भी नया नहीं है जिसे ऑटो एक्सपो में लोगों को दिखाया जाए.

ये 5 बड़ी टू व्हीलर कंपनियां नहीं होंगी शामिल

इस बार टू-व्हीलर कंपनियों ने भी ऑटो एक्सपो से दूरी बनाने का फैसला किया है. पांच बड़ी टू-व्हीलर कंपनियां अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में नहीं दिखेंगी. जिनमें हीरो, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, रॉयल इनफील्ड, यामाहा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक होंडा मोटरसाइकिल भी इस लिस्ट में शामिल हो सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Oct 2019,12:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT