Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सेहत की निगरानी के लिए सस्‍ती फिटनेस वॉच के बेस्‍ट ऑप्‍शन

सेहत की निगरानी के लिए सस्‍ती फिटनेस वॉच के बेस्‍ट ऑप्‍शन

सबसे सस्ते फिटनेस बैंड पर जो फीचर्स में किसी भी महंगे बैंड से कम नहीं

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीन ग्रैब)
i
null
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीन ग्रैब)

advertisement

इस एक्शन पैक्ड लाइल में सबके लिए सेहत बनाने की घड़ी आ गई है. इसके लिए नए जमाने की फिटनेट वॉच या बैंड स्मार्ट तरीका बन गया है जो फैशन के साथ वक्त बताएंगी, सेहत बनाने में मदद करेंगी और जेब पर भारी भी नहीं पड़ेंगी.

मतलब इन फिटनेस वॉच का काम अलर्ट के साथ सेहत वाली लाइफस्टाइल अपनाने का दबाव भी बनाना हैं.

फिट रहने की चाहत होना और फिटनेस के लिए वक्त निकालना दो अलग अलग बातें हैं. लेकिन टेक्नोलॉजी की निगरानी में ये मुमकिन है. मोबाइल फोन ऐप शायद ये काम उतने अच्छे से नहीं कर पाते जो आपकी कलाई में बंधी फिटनेस घड़ी कर सकती है.

एप्पल से लेकर Mi तक, फिटबिट से लेकर हाल ही में लॉन्च हुए मिंत्रा के ब्लिंक तक, इस सेग्मेंट में लगातार हलचल बनी है. हालांकि इसे फिटबिट ने पॉपुलर किया है पर अब कई ऐसे ऑप्शन आ गए हैं, जो फीचर्स के मामले में फिटबिट की टक्कर के हैं लेकिन दाम में सस्ते हैं.

ज्यादातर सभी फिटनेस बैंड आपकी शारीरिक हरकतों को ट्रैक करते हैं. जैसे एक दिन में आप कितना चले, आपका हार्ट रेट कितना है और आपको कम गहरी नींद आई. लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े ये जरूरी नहीं. आइए नजर डालते हैं बाजार में मौजूद कुछ सबसे सस्ते फिटनेस बैंड पर जो फीचर्स में किसी भी महंगे बैंड से कम नहीं हैं.

Xiaomi Mi Band

Xiaomi Mi Band 2Xiomi

कीमत: 1,799 रुपए

Xiaomi Mi Band

  • कीमत- 1799 रुपए
  • सबसे सस्ते बैंड में एक

फीचर

  • कदमों की गिनती
  • नींद पर निगरानी
  • कैलोरी खर्च
  • स्मार्ट फोन से कनेक्शन
  • वॉटर प्रूफ
  • बैटरी लाइफ 20 दिन

Vivofit

Garmin VivoFit Fitness BandVivo

Garmin VivoFit

कीमत 5525 रुपए

फीचर

  • वॉटर प्रूफ
  • कदमों की गिनती
  • हार्टरेट
  • हर 15 मिनट में चलने की याद दिलाएगा
  • कैलोरी का पूरा रिकॉर्ड
  • कितनी कैलोरी ली, कितनी खर्च की
  • स्मार्ट फोन कनेक्शन का विकल्प
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Myntra Blink Go

Myntra Blink GoMyntra

Myntra Blink Go

कीमत - 4,199 रुपए

फीचर

  • कदमों की गिनती
  • रनिंग
  • साइकिलिंग
  • वेट ट्रेनिंग
  • फोन नोटिफिकेशन का विकल्प

Fitbit Flex

Fitbit FlexAmazon

Fitbit Flex

कीमत: 9,499 रुपए

फिटबिट सीरीज का सबसे सस्ता विकल्प

फीचर

  • कदमों की गिनती
  • कैलोरी की हिसाब किताब
  • वॉटरप्रूफ

कमी

  • फुल स्क्रीन नहीं
  • लाइट के जरिए लक्ष्य की जानकारी
  • बाकी चीजें एप के जरिए देखें

Samsung Gear Fit

Samsung Gear FitAmazon

Samsung Gear Fit

  • कीमत: 3,500
  • पैसा वसूल
  • सैमसंग फोन के साथ जुड़ जाएगा
  • IOS एप नहीं
  • बैटरी लाइफ कम

फीचर

  • हार्ट रेट
  • एक्टिविटी ट्रैकिंग
  • फोन नोटिफिकेशन अलर्ट
  • फोन नोटिफिकेशन प्रिव्यू

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jun 2018,05:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT