Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BSNL, Idea और Vodafone ने बदले नेटवर्क के नाम, जानिए वजह 

BSNL, Idea और Vodafone ने बदले नेटवर्क के नाम, जानिए वजह 

कंपनियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए अपने नेटवर्क ऑपरेटर में नाम बदल लिया है.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Published:
Coronavirus in India: BSNL और वोडाफोन ने जानिए क्यों बदले अपने नाम.
i
Coronavirus in India: BSNL और वोडाफोन ने जानिए क्यों बदले अपने नाम.
(फोटो- i stock)

advertisement

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार के साथ टेलीकॉम कंपनियां भी भरपूर कोशिश कर रही हैं. कोरोना को फैलने से रोकने का एकमात्र उपाय घर पर रहना है. ऐसे में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) और प्राइवेट नेटवर्क वोडाफोन और आइडिया ने एक खास फैसला लिया है. इन दोनों कंपनियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए अपने नेटवर्क ऑपरेटर में नाम बदल लिया है.

BSNL, Idea और Vodafone का ये है नया नाम

वोडाफोन नेटवर्क का बदला नाम.(फोटो- Quint)

जहां सरकार ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. वहीं बीएसएनएल यूजर्स को मोबाइल स्क्रीन पर BSNL Mobile की बजाय 'BSNL Stay at Home' नजर आ रही है. इसी तरह वोडाफोन यूजर्स को मोबाइल स्क्रीन पर 'Vodafone-Be Safe' दिख रहा है. आइडिया यूजर्स को Idea-Be Safe नजर आ रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोगों का ऐसा मिल रहा रिस्पॉन्स

नेटवर्क ऑपरेटर नाम बदले जाने के बाद वोडाफोन को कई ट्वीट मिले। इसमें कुछ यूजर्स ने कंपनी के इस कदम की तारीफ की, तो वहीं कुछ ने इसे खास पसंद नहीं किया। कंपनी को मिले नकारात्मक कमेंट की वजह नेटवर्क टॉवर प्रॉब्लम और बकाए एजीआर को बताया जा रहा है।

BSNL के प्रीपेड प्लान की बढ़ी वैलिडिटी

कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान यूजर्स को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके लिए बीएसएनएल ने प्रीपेड प्लान्स को वैलिडिटी को 20 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही कंपनी सभी सब्सक्राइबर्स को 10 रुपये का टॉक टाइम भी ऑफर कर रही है. कंपनी की इस खास पहल से बीएसएनएल यूजर जीरो बैलेंस होने पर भी कॉल कर सकेंगे. आपको बता दें कि बीएसएनएल की तरह एयरटेल और वोडाफोन ने भी फ्री टॉक टाइम के साथ प्रीपेड प्लान्स की वैलिडिटी बढ़ा दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT