advertisement
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1 सितंबर को इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) को लेकर कहा कि बैटरी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रावधान 1 अक्टूबर, 2022 से लागू किए जाएंगे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईवी के मैन्युफैक्चरर इन नियमों को पूरा करने में फिलहाल सक्षम नहीं है.
दरअसल पिछले कुछ दिनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल जलने की काफी खबरें आईं, इसे संज्ञान में लेते हुए मंत्रालय ने एक समिति गठित की जिसकी अध्यक्षता हैदराबाद के एआरसीआई के निदेशक टाटा नरसिंह राव ने की.
एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर मंत्रालय ने 29 अगस्त 2022 को इलेक्ट्रिक मोटर वाहनों की जरूरतों में संशोधन जारी किया.
मंत्रालय ने इस सेक्टर से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स से तीस दिनों के अंदर टिप्पणियां और सुझाव मांगे हैं.
ईवी में आए दिन आग लगने की घटनाओं के बाद सड़क मंत्रालय ने दो समितियों का गठन किया- एक जिसने इसपर काम किया कि कैसे सुरक्षा को बढ़ाया जा सकता है और दूसरी आग के कारणों की जांच करने के लिए गठित की गई थी.
संसद में सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की घटनाओं के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में कमी नहीं आई है. हेवी इंडस्ट्री के मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने लोकसभा को बताया कि ज्यादातर घटनाएं मार्च और अप्रैल में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हुईं. उन्होंने कहा कि इसके बाद ओकिनावा ने अपनी गाड़ियों की 3,215 यूनिट, प्योर ईवी ने 2,000 यूनिट और ओला इलेक्ट्रिक ने 1,441 यूनिट वापस मंगाई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)