advertisement
अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड (Ford) भारत में अब अपने कार नहीं बनाएगी. फोर्ड ने भारत में अपने व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रीज को बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी ने इसके पीछे लगातार हो रहे घाटे को जिम्मेदार बताया है.
कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रीज बंद करने के फैसले से चेन्नई से 35 किलोमीटर दूर मराईमलाईनगर और गुजरात के साणंद में फोर्ड के कारखानों में काम करने वाले फोर्ड के लगभग 4,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है.
कंपनी के मुताबिक, फोर्ड ने अपने कर्मचारियों को गुरुवार दोपहर इस फैसले के बारे में आधिकारिक जानकारी दी है. और कंपनी के अधिकारी चेन्नई और साणंद में कर्मचारियों, यूनियनों, आपूर्तिकर्ताओं, डीलरों, सरकार और अन्य हितधारकों के साथ "निकटता से काम" कर रहे हैं ताकि "प्रभाव को कम करने के लिए निष्पक्ष और संतुलित योजना विकसित की जा सके."
फोर्ड इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, अनुराग मेहरोत्रा ने कहा,
बता दें कि फोर्ड पिछले लंबे समय से भारत में संघर्ष कर रही थी, कोरोना महामारी के बाद हालात और खराब हो गए. कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में भी लगातार गिरावट आई है. कंपनी ने पिछले 10 सालों में $2 बिलियन से अधिक के घाटे को बंद के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)