Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मारुति सुजुकी 1.81 लाख कारों को वापस बुलाएगी, सुरक्षा खामी की होगी जांच

मारुति सुजुकी 1.81 लाख कारों को वापस बुलाएगी, सुरक्षा खामी की होगी जांच

इन कारों का निर्माण 4 मई, 2018 से 27 अक्टूबर, 2020 के बीच किया गया था.

क्विंट हिंदी
टेक और ऑटो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मारुति सुजुकी 1.81 लाख कारों को वापस बुलाएगी</p></div>
i

मारुति सुजुकी 1.81 लाख कारों को वापस बुलाएगी

(फोटो: ब्लूमबर्ग क्विंट)

advertisement

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी 1.81 लाख कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है. कंपनी संभावित सुरक्षा खामियों का निरीक्षण करने और उन्हें सुधारने के लिए 181,754 कारों को वापस बुला रही है.

कंपनी Ertiga, Vitara Brezza, Ciaz, S-Cross और XL6 के पेट्रोल वेरिएंट्स में खराबी को ठीक करेगी. इनका निर्माण 4 मई, 2018 और 27 अक्टूबर, 2020 के बीच किया गया था.

कंपनी इससे पहले भी Ertiga के मॉडल को वापस बुला चुकी है. अप्रैल 2014 में, मारुति सुजुकी ने 12 नवंबर 2013 से 4 फरवरी 2014 के बीच बने Ertiga, Swift और DZire की 1,03,311 यूनिट्स को वापस बुलाया था. ऐसा फ्यूल फिलर नेक्स को ठीक करने के लिए किया गया था.

10 महीने में दूसरी बार वापस बुला रही मारुति

पिछले 10 महीनों में ये दूसरी बार है जब मारुति सुजुकी गाड़ियों को वापस बुला रही है. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने Eeco की 40,453 यूनिट्स को वापस बुलाया था. गाड़ी के हेडलैंप में खामी को ठीक करने के लिए सभी कारों को वापस बुलाना पड़ा था. ये कारें 4 नवंबर 2019 से 25 फरवरी 2020 के बीच मैन्युफैक्चर की गई थीं.

अगस्त में बिक्री बढ़कर 1.31 लाख यूनिट हुई

मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अगस्त में बढ़कर 1,30,699 हो गई, जो 2020 के इसी महीने के दौरान बेची गई 1,24,624 यूनिट्स थी. इसलिए, महीने में कुल बिक्री में 1,05,775 यूनिट्स की घरेलू बिक्री, 4,305 इकाइयों के अन्य मूल उपकरण निर्माता (IOM) को ऑफ-टेक और 20,619 यूनिट्स का निर्यात शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Sep 2021,11:54 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT