advertisement
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी 1.81 लाख कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है. कंपनी संभावित सुरक्षा खामियों का निरीक्षण करने और उन्हें सुधारने के लिए 181,754 कारों को वापस बुला रही है.
कंपनी इससे पहले भी Ertiga के मॉडल को वापस बुला चुकी है. अप्रैल 2014 में, मारुति सुजुकी ने 12 नवंबर 2013 से 4 फरवरी 2014 के बीच बने Ertiga, Swift और DZire की 1,03,311 यूनिट्स को वापस बुलाया था. ऐसा फ्यूल फिलर नेक्स को ठीक करने के लिए किया गया था.
पिछले 10 महीनों में ये दूसरी बार है जब मारुति सुजुकी गाड़ियों को वापस बुला रही है. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने Eeco की 40,453 यूनिट्स को वापस बुलाया था. गाड़ी के हेडलैंप में खामी को ठीक करने के लिए सभी कारों को वापस बुलाना पड़ा था. ये कारें 4 नवंबर 2019 से 25 फरवरी 2020 के बीच मैन्युफैक्चर की गई थीं.
मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अगस्त में बढ़कर 1,30,699 हो गई, जो 2020 के इसी महीने के दौरान बेची गई 1,24,624 यूनिट्स थी. इसलिए, महीने में कुल बिक्री में 1,05,775 यूनिट्स की घरेलू बिक्री, 4,305 इकाइयों के अन्य मूल उपकरण निर्माता (IOM) को ऑफ-टेक और 20,619 यूनिट्स का निर्यात शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)