Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gadget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में कंपनियां क्यों बेच रही हैं 5G फोन, जब नेटवर्क है ही नहीं

भारत में कंपनियां क्यों बेच रही हैं 5G फोन, जब नेटवर्क है ही नहीं

इंडस्ट्री एक्सपर्ट की माने तो ग्राहकों को मोबाइल फोन पर 5G नेटवर्क के लिए 2022 तक इंतजार करना पड़ेगा.

क्विंट हिंदी
गैजेट
Published:
5G नेटवर्क भारत में अभी नहीं पहुंचा है तो फोन लॉन्च करने का क्या कारण है
i
5G नेटवर्क भारत में अभी नहीं पहुंचा है तो फोन लॉन्च करने का क्या कारण है
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

भारत में 5G स्मार्टफोन की क्रांति शुरू हो चुकी है और कई कंपनियां लेटेस्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ स्मार्टफोन लॉन्च भी करने लगी हैं. हालांकि, ये स्मार्टफोन जिस नेटवर्क पर काम करेंगे, वो अब तक देश में देखने को नहीं मिला है. यानी 5G नेटवर्क देश में मौजूद ही नहीं है.

इंडस्ट्री एक्सपर्ट की मानें तो ग्राहकों को मोबाइल फोन पर 5G नेटवर्क के लिए 2022 तक इंतजार करना पड़ेगा. तो सवाल ये है कि बिना हाईस्पीड नेटवर्क के कंपनियां 5G स्मार्टफोन क्यों लॉन्च कर रही हैं?

जब आपके फोन में यूट्यूब वीडियो स्ट्रीमिंग या इंटरनेट पर कोई फाइल डाउनलोड करने की स्पीड बदलेगी ही नहीं तो ऐसे फोन अभी क्यों आ रहे हैं?

इस पर टेकआर्क के फाउंडर फैसल कावूसा कहते हैं, "5G फोन लॉन्च एक प्रक्रिया है जिससे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए नेटवर्क टेस्टिंग के विकास में मदद पहुंचाएगा. इससे यह सुनिश्नित होगा कि समय आने पर इंडस्ट्री यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है."

अभी 5G फोन लाना टेलीकॉम आपरेटर्स के लिए फायदेमंद है जो अपने नेटवर्क रेंज और परफॉर्मेंस को उपलब्ध हार्डवेयर पर टेस्ट कर सकते हैं.
फैसल कावूसा, टेकआर्क के फाउंडर
5G फोन लॉन्च के मौके पर रियलमी इंडिया के CEO माधव सेठ(फोटो: द क्विंट)

कुछ लोग कह सकते हैं कि बिना स्पेक्ट्रम नीलामी के, लोगों के लिए 5G की उपलब्धता अंधेरे में तीर चलाने जैसा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

5G का माहौल तैयार होगा

फैसल का यह भी मानना है कि लोगों तक नेटवर्क पहुंचने से दो साल पहले 5G फोन लाने का फायदा भी है. उनके मुताबिक, जब 5G सर्विस लोगों तक पहुंचेगी, तब तक फोन के दाम भी कम हो जाएंगे.

रियलमी एक्स50 प्रो भारत का पहला 5G स्मार्टफोन है(फोटो: द क्विंट)
अभी 37 हजार रुपये में 5G फोन लाने का मतलब है कि आने वाले 2 सालों में जब 5G सर्विस मेनस्ट्रीम होगी तो स्मार्टफोन कंपनियां 5G फोन 20-25 हजार रुपये में बेचने पर विचार करेगी, जिससे वे काफी मात्रा में फोन बेच सकेंगे.
फैसल कावूसा, टेकआर्क के फाउंडर

खास बात यह है कि, कुछ साल पहले भारत में सबसे पहले 4G फोन लाने वाली पहली कंपनी Xiaomi थी. और अब, दूसरी चीनी कंपनी (रियलमी) ने भारत में सबसे पहले 5G फोन लॉन्च कर दिया है. रियलमी ने सोमवार को भारत में अपने पहले 5जी स्मार्टफोन 'एक्स50 प्रो 5जी' को लॉन्च किया. इसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी गई है.

रियलमी इंडिया के CEO माधव सेठ ने कहा, "हम भारत के पहले 5जी, सुपरफास्ट, परफॉर्मेस-ड्रिवेन स्मार्टफोन रियलमी एक्स50 प्रो 5जी को लॉन्च करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं."

क्या इसका कोई मतलब है?

इन स्मार्टफोन में 5G एलीमेंट के नहीं होने के अलावा, इंडस्ट्री के लिए क्या है? देश में अलग-अलग नेटवर्क की लॉन्चिंग के इतिहास को देखकर पता चलता है कि कोई भी फोन शुरुआत में बड़ी संख्या में नहीं बिका था.

5G नेटवर्क से 3-4.5GBPS डाउनलोडिंग स्पीड मिलेगा(फोटो: द क्विंट)
जब भी भारत में कोई नया कनेक्टिविटी नेटवर्क या ‘G’ लॉन्च हुआ, फोन निर्माताओं ने 15 लाख से ज्यादा फोन नहीं बेचे, चाहे वो 3G हो 4G.
फैसल कावूसा, टेकआर्क के फाउंडर

इस बात पर गौर करना जरूरी है, क्योंकि सोमवार को अपने 5G फोन लॉन्च करने के दौरान रियलमी ने कहा कि देश में 3G और 4G नेटवर्क लॉन्च होने से पहले स्मार्टफोन कंपनियों ने पहले से ही 5 करोड़ फोन बाजार में ला दिए थे.

सबसे अहम यह है कि लोग फोन ब्रांड को लेकर सिर्फ डिवाइस के साथ अपने भविष्य की सुरक्षा को लेकर बात करते हैं, लेकिन क्या इस मामले में भी इसका कोई औचित्य है?

रियलमी इंडिया के CEO माधव सेठ ने इसको लेकर बताया कि भारत में कंटेंट मौजूद नहीं होने के बावजूद 4K टीवी लॉन्च हो चुका था. वे इसी तर्क के साथ नेटवर्क मौजूद नहीं होने के पहले ही, 5G स्मार्टफोन बाजार में लाने को जस्टिफाइ करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT