Apple के 3 नए iPhone - जानिए क्या हैं फीचर और दाम में कितना अंतर

नए iPhone के मॉडल्स में ये हैं खास बातें

क्विंट हिंदी
गैजेट
Updated:
Apple iPhone, iPad, Watch Launch Event Live Updates in Hindi
i
Apple iPhone, iPad, Watch Launch Event Live Updates in Hindi
(फोटो: Apple)

advertisement

Apple ने मंगलवार को कैलिफोर्निया में साल के अपने सबसे बड़े इवेंट में कई नए प्रॉडक्ट और सर्विस लॉन्च किए. कंपनी ने Apple iPhone 11 सीरीज से भी पर्दा उठा दिया है. iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max फाइनली लॉन्च हो गया है.

iPhone 11 सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को लॉन्च किया है.

iPhone 11 फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी

iPhone 11 Pro- फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

iPhone 11 Pro Max फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन

ग्राफिक्स: क्विंट हिंदी

10 सितंबर की रात कंपनी ने iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max के साथ ही नया आईपैड, एपल वॉच सीरीज-5 और एपल टीवी+ भी लॉन्च किया. कुछ खास बातें

iPhone 11 भारत में कब मिलेगा-13 सितंबर से प्री बुकिंग, 20 सितंबर से सेल शुरू

iPhone 11 pro भारत में कब मिलेगा- 27 सितंबर से

iPhone 11 pro max भारत में कब मिलेगा- 27 सितंबर से

एपल टीवी लॉन्च

कंपनी ने एपल टीवी भी लॉन्च किया है. इसमें विज्ञापन के बिना ही 100 से ज्यादा देशों के कार्यक्रम दिखाए जाएंगे. इसके लिए ग्राहकों से सिर्फ 5 डॉलर लिया जाएगा, यानी करीब करीब 350 रुपए. ये वैसे ही होगा जैसे दूसरे ott प्लेटफॉर्म हैं, जैसे नेटफ्लिक्स. लेकिन यहां बड़ी बात ये है कि नेटफ्लिक्स और डिजली जैसे ott के मुकाबले एप्पल टीवी का प्लान सस्ता है. सदस्यता नवंबर से ली जा सकती है. कंपनी ने फैमिली प्लान भी लेकर आएगी.

इनोवेशन का दूसरा नाम एपल

एक दशक पहले शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा दिन आएगा, जब मोबाइल जरूरत से ज्यादा स्टेटस सिंबल बन जाएगा. आईफोन के साथ भी ऐसा ही है. एपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स के एक आइडिया से लोगों को महंगे फोन का चस्‍का लगा और अब देखते ही देखते आईफोन 12 साल का हो गया है. अब तक के सफर में एपल पूरी दुनिया में 1 बिलियन से ज्यादा आईफोन बेच चुका है. एपल ने ही सबसे पहले टच फीचर को लॉन्च किया था. iPhone 5s के साथ एपल ने सबसे पहले फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक सिक्योरिटी की सुविधा दी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Sep 2019,01:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT