advertisement
टेक कंपनी एपल के 'स्प्रिंग लोडेड' कार्यक्रम का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे. 20 अप्रैल को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पर्पल आईफोन से लेकर आईमैक को लॉन्च किया गया. जानिए एपल के इस बड़े इवेंट में और क्या-क्या लॉन्च हुए.
एपल का पॉडकास्ट सब्सक्रिप्शन यूजर्स को एड-फ्री एक्सपीरियंस और हाई क्वॉलिटी कंटेंट देगा. कंपनी ने पॉडकास्ट ऐप का नया डिजाइन्स वर्जन भी लॉन्च किया, जो 170 देशों में रिलीज किया जाएगा.
आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी अब पर्पल कलर में भी मिला करेंगे. इवेंट में हालांकि, कोई नया आईफोन नहीं लॉन्च किया गया. इस साल के आखिर तक कंपनी नए आईफोन भी लॉन्च कर सकती है.
इस इवेंट में एपल ने अपना लेटेस्ट प्रोडक्ट, एयरटैग्स भी दिखाया. ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ट्रैकिंग डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल चीजों को ढूंढने के लिए किया जाता है. एयरटैग की लोकेशन को यूजर आईफोन, आईपैड या मैक में 'फाइंड माई' ऐप के जरिये देख सकते हैं.
एयरटैग्स को एक और चार के पैक में जारी किया गया है, जिसकी कीमत 3,190 रुपये और 10,900 रुपये है. ये प्रोडक्ट 30 अप्रैल से apple.com पर मिलेगा.
कार्यक्रम में एपल टीवी का नया वर्जन भी लॉन्च किया गया. ये टीवी डॉलबाई विजन को सपोर्ट करता है. इसमें एपल A12 बायोनिक प्रोसेसर लगा है. यूजर के पास 4K HDR वीडियो को 60 fps (फ्रेम पर सेकेंड) प्ले करने का भी ऑप्शन होगा. इसकी कीमत 18,900 रुपये होगी.
एपल ने सिरी रीमोट में भी बदलाव किए हैं और अब अंधेर में नए मॉडल का इस्तेमाल करना यूजर्स के लिए आसान होगा. टचपैड में भी बदलाव किया गया है और पांच फिजिकल कंट्रोल ऐड किए गए हैं. नए रीमोट को 5,800 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये एपल टीवी 4K और एपल टीवी HD, दोनों पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
एपल ने इस इवेंट में नए आईमैक की भी घोषणा की. M1 चिप वाला ये आईमैक पिछले आईमैक मॉडल के मुकाबले 85% ज्यादा तेज चलेगा. डिवाइस 24 इंच की है और 4.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट करती है. ये सात कलर्स में अवेलेबल होगी: ग्रीन, येलो, पिंक, ऑरेन्ज, ब्लू, पर्पल और सिल्वर.
नया आईमैक 15 मई के बाद अवेलेबल होगा और इसकी कीमत 1,499 डॉलर से शुरू होगी.
एपल ने आईपैड प्रो का नया सफेज वर्जन भी लॉन्च किया. इस आईपैड प्रो में भी M1 चिप लगी है, जो इसे पुराने आईपैड के मुकाबले 50 फीसदी तक तेज कर देगी. एपल ने बताया है कि ये प्लेस्टेशन और Xbox को भी सपोर्ट करता है.
11 इंच के आईपैड प्रो की शुरुआती कीमत 799 डॉलर होगी. वहीं, 12.9 इंच के मॉडल की कीमत 1,099 डॉल है. इसके लिए 30 अप्रैल से ऑर्डर चालू हो जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)