Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gadget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेकन्यूज के ‘दौर’ में सेफ मैसेजिंग के लिए सरकार लाई ‘संवाद’ ऐप

फेकन्यूज के ‘दौर’ में सेफ मैसेजिंग के लिए सरकार लाई ‘संवाद’ ऐप

इस ऐप में WhatsApp जैसे कई फीचर्स

एस आदित्य
गैजेट
Published:
इस ऐप में WhatsApp जैसे कई फीचर्स
i
इस ऐप में WhatsApp जैसे कई फीचर्स
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

WhatsApp जैसी कई मैसेजिंग ऐप्स पर बढ़ती फेक न्यूज की समस्या के बीच, C-DOT (सेंटर फॉर डेवलपेंट ऑफ टेलीमैटिक्स) ने एक सुरक्षित ऐप 'संवाद' बनाया है. यूजर्स को WhatsApp जैसे फीचर ऑफर करने वाले इस ऐप को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2019 में पेश किया गया.

क्विंट से बातचीत करते हुए, C-DOT ने बताया कि ये ऐप एंड्रॉयड या iOS ऐप स्टोर पर अवेलेबल नहीं होगा, बल्कि यूजर्स को इसे उनके सेल्स चैनल पर साइन-अप कर के इस्तेमाल करना होगा.

C-DOT ये भी सुनिश्चित कर रहा है कि उनके सर्वर (लोकली होस्ट किए गए) सहित सभी डेटा को इन्क्रिप्ट किया जाएगा. ये ऐसी सर्विस है, जो WhatsApp गूगल ड्राइव या एपल iCloud पर ऑफर नहीं करता है.

इसके अलावा, यूजर्स संवाद पर स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग नहीं ले पाएंगे. इन दोनों ऑप्शन का इस्तेमाल, WhatsApp पर आसानी से किए जा सकता है.

संवाद के बारे में जो एक और इंट्रेस्टिंग बात है, वो ये कि फोटो और डेटा केवल इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स के साथ ही किया जा सकता है. C-DOT ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मैसेज WhatsApp पर फॉर्वर्ड नहीं हो सके.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

संवाद में 'वेपर मैसेज' का भी फीचर होगा. ये टेलीग्राम के डिस्ट्रक्टिव मैसेज की तरह ही काम करेगा. इस फीचर में संवाद पर मैसेज शेयर करने पर 15 सेकेंड का टाइमर लगाने के बाद सेंडर और रिसीवर (पढ़ने के बाद) इस मैसेज को प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

C-DOT व्यक्तिगत रूप से कंपनियों के पास जाएगा और उन्हें कुछ महीनों के ट्रायल पीरियड की पेशकश करेगा, जिसके बाद उन्हें मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना होगा.

कई भारतीय कंपनियों ने WhatsApp विकल्प पेश कर रही हैं, जिसमें सबसे बड़ा उदाहरण Kimbho ऐप है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT