चीन ने माउंट एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचाया 5G नेटवर्क

चीन ने माउंट एवरेस्ट पर 6,500 मीटर की ऊचाई पर बनाया गया है.

क्विंट हिंदी
गैजेट
Published:
माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचा 5जी नेटवर्क
i
माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचा 5जी नेटवर्क
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

चीन के ओर से दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोही अब सबसे तेज टेलीकॉम सर्विस 5जी का इस्तेमाल कर सकेंगे. चीन की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार (1 मई) को बताया कि, दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले तिब्बत के सुदूर हिमालयी क्षेत्र में बेस स्टेशन शुरू कर दिया गया है.

चीन की सरकारी टेलीकॉम कंपनी चाइना मोबाइल के मुताबिक,

ये बेस स्टेशन 6,500 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है. ये दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप में स्थित है. इसका परिचालन गुरुवार को शुरू कर दिया. 

माउंट एवरेस्ट की चोटी पर मिलेगा 5जी कवरेज

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बेस स्टेशन के अलावा पहले दो बेस स्टेशन 5,300 मीटर और 5,800 मीटर की ऊंचाई पर बनाए गए हैं. इस बेस स्टेशन से माउंट एवरेस्ट के उत्तरी रिज के अलावा चोटी पर भी 5 जी सिग्नल कवरेज मिलेगा.

चीन और नेपाल की सीमा पर स्थित माउंट एवरेस्ट विश्व की सबसे ऊंची चोटी है जिसकी ऊंचाई 8,840 मीटर है.

चाइना मोबाइल की तिब्बत शाखा के मैनेजर छाओ मिन ने कहा कि इस सुविधा से पर्वतारोहण, वैज्ञानिक अनुसंधान, पर्यावरण निगरानी और हाई-डेफिनेशन लाइस्ट्रीमिंग के लिए दूरसंचार सेवा सुनिश्चित हो सकेगी.

बता दें, 5जी पांचवी पीढ़ी की वायरलेस संचार प्रोद्योगिकी है. ये हाईस्पीड के साथ बेहतर बैंडविड्थ और नेटवर्क क्षमता उपलब्ध कराती है. जो भविष्य में इंटरनेट से जुड़े उपकरणों, वर्चुअल मीटिंग और टेलिमेडिसन के लिए हाई डेफिनेशन कनेक्शनों का रास्ता साफ करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT